क्षेत्रफल के अनुसार भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक मध्यप्रदेश का आज स्थापना दिवस है. यह राज्य 1 नवंबर 1956 को गठित किया गया था. देश का दिल कहे जाने वाले इस राज्य को अपने इतिहास और मंदिरों के लिए जाना जाता है. इसी के चलते यहां सालभर सैलानियों के तांता लगा रहता है. देश-विदेश से सैलानी इस प्रदेश के स्मारकों और ऐतिहासिक इमारतों को देखने आते हैं.
सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 1991 में मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाया था. वे तब केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री थे. 2010 में ये टाइटल छिन गया था, जब 2006 की गणना के मुकाबले बाघों की संख्या घटी थी. आइये जानते है इस राज्य के कुछ बड़े पर्यटन स्थल.
खजुराहो:
दुनियाभर में अपनी कलाकृतियों के लिए मशहूर खजुराहो भी इसी राज्य में है. यहां 22 मंदिरों का एक समूह है जिसे देखने के लिए विदेशी पर्यटक हजारों की संख्या में हर साल आते हैं. हिस्ट्री में रुचि रखने वालों के लिए खजुराहो एक शानदार विषय है. भारतीय पकर्यटक यहां के कंदारी महादेव, मंदिरलक्ष्मण मंदिर,विश्वनाथ मंदिर, पारस्वनाथ मंदिर, चित्रगुप्त बीजमंदला मंदिर जरुर जाते हैं.
उज्जैन:
मंदिरों की नगरी नाम से मशहूर उज्जैन भी मध्यप्रदेश में ही है. भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकाल इस नगरी में स्थित है. इसी शहर में कुंभ मेला भी लगता है. लाखों हिन्दू श्रद्धालु इस शहर की यात्रा कर मंदिरों के दर्शन करते हैं.
कान्हा नेशनल पार्क:
मध्यप्रदेश अपनी वाइल्डलाइफ के लिए भी मशहूर है. यहां का कान्हा नेशनल पार्क भी सैलानियों को आकर्षित करता है. 940वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ ये पार्क में विभिन्न प्रकार के पशु रहते हैं. टाइगर रिज़र्व इस नेशनल पार्क का सबसे आकर्षक केंद्र है जिसमे रॉयल बंगाल टाइगर जो एक लुप्तप्राय प्रजाति का आवास स्थान है.
बता दें कि आज मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर सूबे के अलग-अलग जिलों में स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर इस दिन की बधाई दी है. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है.