⚡महाराष्ट्र में फिर बढ़े कोरोना के मामले, एक दिन में 84 नए केस; सबसे ज्यादा मरीज मुंबई में
By Vandana Semwal
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से सिर उठाता नजर आ रहा है. शुक्रवार को राज्य में 84 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं, जिससे साल की शुरुआत से अब तक कुल मामलों की संख्या 681 तक पहुंच गई है.