नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने यानि रिकवरी दर में बढ़ोतरी से थोड़ी राहत जरुर मिली है. देश में वर्तमान में यह 49.95 फीसदी है. अब तक कुल 1 लाख 54 हजार 329 मरीज महामारी के चंगुल से बाहर आ गए है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूंघने की क्षमता कम होना और स्वाद का पता नहीं चलने को कोविड-19 के लक्षणों में शामिल किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीमारी के लक्षणों की सूची में दो नए लक्षण- गंध और स्वाद न आना जोड़े है. अब घातक वायरस के आठ लक्षण माने गए है. इस बीमारी के अन्य लक्षण हैं- बुखार, खांसी, थकान, सांस की तकलीफ, कफ, मांसपेशियों में दर्द, नाक बहना, गले में खराश और दस्त है. कोविड-19 का नया प्रोटोकॉल जानने के लिए यहां क्लिक करें. कोरोना वायरस संक्रमण के 45 प्रतिशत मामले बिना लक्षण वाले, बढ़ी मुश्किलें
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा #COVID19 लक्षणों की सूची में गंध और स्वाद न आना लक्षण जोड़े गए। pic.twitter.com/sAQSG6zlqE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2020
उधर, केंद्र सरकार ने राज्यों को उन स्थानों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई जहाँ संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे स्थानों पर कड़े नियंत्रण उपायों को लागू करने की सलाह दी गई है. जिससे वायरस के प्रसार को रोका जा सके. राज्यों को सलाह दी गई कि मामलों की शीघ्र पहचान के लिए नियंत्रण-क्षेत्रों में विशेष टीमों के माध्यम से घर-घर की निगरानी महत्वपूर्ण है. देश में 10दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार
#CoronaVirusUpdates #IndiaFightsCorona
Recovery Rate increases to 49.95% as a total of 1,54,329 individuals have been cured of #COVID19.https://t.co/MsrXcwnfTE@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @COVIDNewsByMIB @CovidIndiaSeva @DDNewslive @airnewsalerts
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 13, 2020
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने संक्रमितों में नावेल कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए टेस्टिंग क्षमता बढ़ाया है. वर्तमान में देश में कुल 877 टेस्ट लैब है. जिसमें 637 लैब सरकारी और 240 लैब प्राइवेट है. शुक्रवार तक कुल 53 लाख 63 हजार 445 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है.