गुजरात के नवसारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे.
#WATCH गुजरात: नवसारी में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया। https://t.co/nQiY9DnPDK pic.twitter.com/wgCTAYluOA— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में दोपहर 2 बजे के करीब हिमस्खलन हुआ है. इसमें 3 विदेशी नागरिकों के फंसने की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक, उनमें से एक की मृत्यु हो गई है और एक घायल है. जबकि तीसरा विदेशी नागरिक अभी भी लापता है.
जम्मू एवं कश्मीर: आज लगभग 14:00 बजे, गुलमर्ग में हिमस्खलन हुआ, जिसमें तीन विदेशी फंस गए। उनमें से एक की मृत्यु हो गई, एक घायल हो गया और एक अभी भी लापता है: DDMA बारामूला https://t.co/STuMI6eSqH— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंडे ने कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. भारत अगले 2-3 वर्षों में 10 हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि भारत एक अच्छी स्थिति में है और समय के साथ अमेरिका-चीन के बाद यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
VIDEO | Here’s what World Economic Forum (WEF) president Borge Brende (@borgebrende) said when asked about his views on India's economic goals - to become the third largest economy and a developed nation by 2047.
"India is on track to become a $10 trillion economy in the coming… pic.twitter.com/VzD20qB2PW— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
मुंबई में हीरानंदानी ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर ED के छापेमारी की खबर मिली है. सूत्रों के मुताबिक विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत हीरानंदानी ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर रेड किया गया है.
ED searches Hiranandani group premises in and around Mumbai as part of a
FEMA probe: Official sources— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 7वां समन भेजा है. जांच एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ED ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए.
Delhi Excise policy case | ED summons Delhi CM Arvind Kejriwal to appear before it on Monday, 26th February: Sources
This is the 7th ED summon to him.
(File photo) pic.twitter.com/X7n0TaJieK— ANI (@ANI) February 22, 2024
CBI ने आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर समेत 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर में किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है.
CBI conducts raids at more than 30 places, including the premises of former Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik, as part of its investigation into alleged corruption linked to the awarding of a Kiru Hydroelectric project contract in the UT: Sources— ANI (@ANI) February 22, 2024
यूपी बोर्ड की परीक्षा आज पहली पाली सुबह 8.30 बजे से शुरू हो चुकी है. परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह 9 बजे तक हो सकेगी. परीक्षा केंद्र पर एंट्री के समय अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक फोटो आइडी प्रूफ भी दिखानी होगी.
£कासगंज- आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं
कासगंज जिले में 67 बने परीक्षा केंद्रों पर 41112 छात्र देंगे परीक्षा,
हाईस्कूल के 22704 और इंटर के 18408 छात्र होंगे परीक्षा में शामिल,
प्रथम पाली सुबह 8:30 और दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से होगी शुरू, pic.twitter.com/qW4f9P7wYp— Lokmanch News (@lokmanchtv) February 22, 2024
संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल DGP राजीव कुमार ने कहा कि जिसने भी कानून को अपने हाथ में लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लोगों से अनुरोध है कि पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करें.
#WATCH पश्चिम बंगाल: संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल DGP राजीव कुमार ने कहा, "जिसने भी कानून को अपने हाथ में लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अनुरोध है कि पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करें।" pic.twitter.com/BMNYWXn2It— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसानों के मौत के लिए जो भी पुलिसकर्मी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसान किसी पार्टी का प्रचार-प्रसार नहीं कर रहे हैं. वह अपनी खेती के उपज का सही दाम मांग रहे हैं.
#WATCH | On the farmers' protest, Punjab CM Bhagwant Mann said, "... Whichever police personnel is responsible for Shubhkaran's death, action will be taken against him. Shubhkaran was not here for publicity, he came to ask for the rightful price for his agricultural produce. The… pic.twitter.com/ioX9Uvezg2— ANI (@ANI) February 21, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, February 22, 2024: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को कहा कि प्रदर्शनकारी किसान हमारे 'भाई' व 'अन्नदाता' हैं और केंद्र सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है. ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की अधिक आय सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. ठाकुर ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई, मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ''हम पहले भी बातचीत के लिए तैयार थे और आज भी तैयार हैं और भविष्य में भी उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार रहेंगे.'' ठाकुर ने कहा, ''हमें कोई समस्या नहीं है क्योंकि वे हमारे भाई और अन्नदाता हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दोगुना कर दिया है और खरीद भी दोगुना से अधिक बढ़ा दी गई है. ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में गेहूं, धान, तिलहन और दालों की खरीद पर 18.39 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 5.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए थे. मंत्री ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 10 वर्षों के दौरान किसानों को दिए गए उच्च एमएसपी और संप्रग सरकार के पिछले 10 वर्षों की तुलना में अधिक खरीद की भी तुलना की.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''हमने किसानों के हित में गन्ने के लिए उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.'' ठाकुर ने कहा कि इस साल गन्ने की कीमत को 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि सरकार किसानों को गन्ने के तय फार्मूला के मुकाबले 107 प्रतिशत अधिक का भुगतान कर रही है. ठाकुर ने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत सरकार ने लगभग 12 करोड़ किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है. ठाकुर ने कांग्रेस पर किसानों के लिए पर्याप्त काम नहीं करने के लिए निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस के समय न सम्मान था, न निधि थी.'' पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का भुगतान करती है.