22 Feb, 16:51 (IST)

गुजरात के नवसारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे.

22 Feb, 15:40 (IST)

जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में दोपहर 2 बजे के करीब हिमस्खलन हुआ है. इसमें 3 विदेशी नागरिकों के फंसने की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक, उनमें से एक की मृत्यु हो गई है और एक घायल है. जबकि तीसरा विदेशी नागरिक अभी भी लापता है.

22 Feb, 15:09 (IST)

विश्व आर्थिक मंच (WEF) के अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंडे ने कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. भारत अगले 2-3 वर्षों में 10 हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि भारत एक अच्छी स्थिति में है और समय के साथ अमेरिका-चीन के बाद यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

22 Feb, 12:49 (IST)

मुंबई में हीरानंदानी ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर ED के छापेमारी की खबर मिली है. सूत्रों के मुताबिक विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत हीरानंदानी ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर रेड किया गया है.

22 Feb, 11:18 (IST)

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 7वां समन भेजा है. जांच एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ED ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. 

22 Feb, 10:46 (IST)

CBI ने आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर समेत 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर में किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है.

22 Feb, 09:45 (IST)

यूपी बोर्ड की परीक्षा आज पहली पाली सुबह 8.30 बजे से शुरू हो चुकी है. परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह 9 बजे तक हो सकेगी. परीक्षा केंद्र पर एंट्री के समय अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक फोटो आइडी प्रूफ भी दिखानी होगी. 

22 Feb, 09:40 (IST)

संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल DGP राजीव कुमार ने कहा कि जिसने भी कानून को अपने हाथ में लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लोगों से अनुरोध है कि पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करें.

22 Feb, 09:37 (IST)

किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसानों के मौत के लिए जो भी पुलिसकर्मी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसान किसी पार्टी का प्रचार-प्रसार नहीं कर रहे हैं. वह अपनी खेती के उपज का सही दाम मांग रहे हैं.

Live Breaking News Headlines & Updates, February 22, 2024: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को कहा कि प्रदर्शनकारी किसान हमारे 'भाई' व 'अन्नदाता' हैं और केंद्र सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है. ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की अधिक आय सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. ठाकुर ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई, मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ''हम पहले भी बातचीत के लिए तैयार थे और आज भी तैयार हैं और भविष्य में भी उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार रहेंगे.'' ठाकुर ने कहा, ''हमें कोई समस्या नहीं है क्योंकि वे हमारे भाई और अन्नदाता हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दोगुना कर दिया है और खरीद भी दोगुना से अधिक बढ़ा दी गई है. ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में गेहूं, धान, तिलहन और दालों की खरीद पर 18.39 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 5.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए थे. मंत्री ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 10 वर्षों के दौरान किसानों को दिए गए उच्च एमएसपी और संप्रग सरकार के पिछले 10 वर्षों की तुलना में अधिक खरीद की भी तुलना की.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''हमने किसानों के हित में गन्ने के लिए उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.'' ठाकुर ने कहा कि इस साल गन्ने की कीमत को 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि सरकार किसानों को गन्ने के तय फार्मूला के मुकाबले 107 प्रतिशत अधिक का भुगतान कर रही है. ठाकुर ने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत सरकार ने लगभग 12 करोड़ किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है. ठाकुर ने कांग्रेस पर किसानों के लिए पर्याप्त काम नहीं करने के लिए निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस के समय न सम्मान था, न निधि थी.'' पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का भुगतान करती है.