उत्तर-पूर्व में बाढ़ और बारिश से तबाही, अब तक 30 से अधिक की मौत; लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात
Landslide in North East | PTI

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी राज्यों में मूसलधार बारिश और बाढ़ ने कहर बरपाया है. पिछले चार दिनों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई जगहों पर लैंडस्लाइड और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. उत्तर-पूर्वी भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. असम, सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 34 लोगों की जान बारिश से जुड़ी घटनाओं में जा चुकी है.

Sikkim: सिक्किम में लैंडस्लाइड से तबाही, 1000 से ज्यादा टूरिस्ट फंसे, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट.

सिक्किम: भूस्खलन में सेना के 3 जवानों की मौत

सिक्किम के लाचेन कस्बे के पास रविवार शाम करीब 7 बजे हुए एक भूस्खलन ने सेना के कैंप को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लापता हैं. अब तक तीन शव बरामद हो चुके हैं और चार जवानों को मामूली चोटों के साथ रेस्क्यू किया गया है. 1,000 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित निकालने का अभियान भी चलाया गया.

असम: बाढ़ से बिगड़े हालात, अब तक 10 की मौत

असम में इस सीजन की बारिश से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कई इलाकों में नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर से ऊपर बह रहा है. गुवाहाटी मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है, खासकर कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है.

मिजोरम: भारी बारिश के बाद स्कूल बंद

मिजोरम के आइजोल जिले में लगातार बारिश, लैंडस्लाइड, और मडफ्लो के कारण सभी स्कूल सोमवार को बंद कर दिए गए. यह फैसला मौसम विभाग की चेतावनियों और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों की सलाह के बाद लिया गया.

अरुणाचल प्रदेश: वायुसेना ने किया बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग वैली में बाढ़ में फंसे 14 लोगों को भारतीय वायुसेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया. ये लोग बोमजिर नदी के किनारे फंसे थे और मुख्य भूमि से पूरी तरह कट गए थे.

केरल में समय से पहले मानसून की एंट्री

केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 24 मई से ही मानसून की शुरुआत हो चुकी है. कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है. कर्नाटक के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें उत्तर कन्नड़, उडुपी, दक्षिण कन्नड़, कोडागु, चिकमंगलूर शामिल हैं.