RCB vs PBKS TATA IPL 2025 Final Preview: कल आईपीएल को मिलेगा नया सरताज, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स होगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लगभग दो महीने चले इस रोमांचक टूर्नामेंट का अंत एक ब्लॉकबस्टर फाइनल के साथ होने जा रहा है. राजत पाटीदार की अगुआई में आरसीबी ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 में से 9 मुकाबले जीते और अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया. क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को मात्र 101 रनों पर समेटने के बाद बेंगलुरु की टीम ने सिर्फ 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. क्या होगा अगर बारिश में धुल गया RCB बनाम PBKS आईपीएल फाइनल; कौन बनेगा आईपीएल सीज़न 18 का चैंपियन?

वहीं, क्वालिफायर 1 में करारी हार के बाद पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ा. रविवार को खेले गए क्वालिफायर 2 में शरयस अय्यर की टीम ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर इतिहास रच दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 203/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन अय्यर की नाबाद 87 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत पंजाब ने यह लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल कर लिया. यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200 से अधिक रनों का सफल पीछा किया हो. 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब की टीम अब खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (RCB vs PBKS Head-To-Head Record in IPL): आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है. बेंगलुरु ने 17 बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स 17 मैच जीतकर मामला बराबरी पर है. यह आंकड़ा दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा की तीव्रता को दर्शाता है और आने वाला मैच भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 फाइनल की प्रमुख खिलाड़ी (RCB vs PBKS IPL 2025 Key Players To Watch Out): इस मुकाबले में रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी मुकाबले का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं. इन खिलाड़ियों की प्रदर्शन पर दोनों टीमों की किस्मत टिकी होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान (RCB vs PBKS Final Mini Battle): PBKS के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और RCB के विकेटटेकर गेंदबाज जोश हेजलवुड के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, रजत पाटीदार बनाम अर्शदीप सिंह भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास संतुलित बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है, जो चेपॉक की परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून(मंगलवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस ठीक 7:00 बजे होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 फाइनल का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
भारत में आईपीएल 2025 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स फाइनल मैच को दर्शक Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Kannada और Star Sports 1 Telugu चैनल्स पर देख सकते हैं. वहीं, RCB बनाम PBKS फाइनल का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर यह मैच लाइव उपलब्ध होगा, जहां सब्सक्रिप्शन के साथ आप मुकाबला देख सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रसिख सलाम, सुयश शर्मा

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जेवियर बार्टलेट, मुशीर खान