IndiGo फ्लाइट की 4,000 फीट की ऊंचाई पर गिद्ध से टक्कर, रांची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना में पटना से रांची आ रही इंडिगो फ्लाइट को बीच आसमान में गिद्ध से टक्कर लग गई. विमान उस समय लगभग 4,000 फीट की ऊंचाई पर था. इस हादसे के बाद पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. फ्लाइट में कुल 175 यात्री सवार थे, और राहत की बात यह रही कि सभी सुरक्षित हैं. इंडिगो की यह फ्लाइट पटना से रांची होते हुए कोलकाता जा रही थी. जब विमान रांची के पास पहुंचा, तभी लगभग 10 से 12 नॉटिकल मील दूर और 3,000-4,000 फीट ऊंचाई पर एक गिद्ध से टकराव हुआ.

पायलट ने तत्काल निर्णय लेते हुए लैंडिंग को टाल दिया और हवा में चक्कर लगाकर स्थिति का मूल्यांकन किया. इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति ली गई.

विमान पर आया डेंट

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आर.आर. मौर्य ने जानकारी दी कि टक्कर के बाद विमान की बाहरी बॉडी, खासकर नाक (nose) के पास डेंट आया है. फ्लाइट की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट इंजीनियरिंग टीम विमान की तकनीकी जांच कर रही है. फिलहाल फ्लाइट को ग्राउंड पर रोक दिया गया है.

यात्रियों को आगे की यात्रा कैसे कराई गई?

कुछ यात्रियों को कोलकाता की ओर भेजने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट्स की व्यवस्था की गई, जबकि कुछ लोगों को अगले दिन यानी मंगलवार को यात्रा करने की जानकारी दी गई है. एयरलाइन की तरफ से यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए.

पक्षियों से टक्कर: उड़ानों के लिए एक गंभीर खतरा

यह घटना एक बार फिर बर्ड हिट की गंभीरता को सामने लाती है. विशेष रूप से गिद्ध जैसे बड़े पक्षियों से टकराना, विमानों की सुरक्षा के लिए अत्यंत खतरनाक हो सकता है. हवाई अड्डों के आसपास साफ-सफाई और खुले कचरे को नियंत्रित करना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि पक्षी ऐसे इलाकों में आकर्षित न हों.

पायलट की सतर्कता ने बचाई जान

इस पूरी घटना में इंडिगो के पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय ने 175 यात्रियों की जान बचाई. पायलट ने स्थिति को ठीक से समझा, घबराए बिना सही निर्णय लिया और विमान को सुरक्षित उतारा. यह एक प्रशंसनीय और साहसिक कदम था.