
आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर रोज़ाना कुछ न कुछ अजीब और चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती हैं. कभी कोई डांस वीडियो वायरल होता है, तो कभी कोई जानवर की हरकतें. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने सभी को चौंकाने के साथ-साथ हंसी में भी डुबो दिया है. एक बुजुर्ग शख्स का MRI मशीन में लेटकर खैनी बनाना, इंटरनेट की नई सनसनी बन चुका है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग MRI स्कैन के लिए मशीन में जाते हैं. मेडिकल स्टाफ उन्हें पूरी सावधानी से लेटाते हैं, लेकिन जैसे ही बुजुर्ग मशीन के अंदर जाते हैं, वे अपनी जेब से तंबाकू और चूना निकालते हैं और आराम से खैनी रगड़ने लगते हैं. MRI जैसी संवेदनशील और हाईटेक मशीन में ऐसी हरकत ने सबको चौंका दिया.
हंसी का नहीं रुक रहा सिलसिला
वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे देसी लेजेंड का लेवल-100 बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं – “MRI हो या महाभारत, खैनी तो जरूरी है!” एक यूजर ने लिखा – “बुजुर्गों की लत कुछ नहीं देखती, मशीन हो या मंदिर.” हालांकि इस वीडियो की लोकेशन या तारीख के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. न तो किसी अस्पताल का नाम दिख रहा है, न ही किसी टेक्नीशियन की पहचान हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
जल्दी-जल्दी खैनी खा लेता हूं फिर चैन से MRI मशीन का मजा लूंगा - चैनी खैनी चैन से मजा ले। pic.twitter.com/WS77nU4XBP
— Reetesh Pal (@PalsSkit) May 10, 2025
MRI मशीन में क्यों नहीं ले जा सकते ऐसी चीजें?
MRI मशीन एक शक्तिशाली मैग्नेटिक फील्ड पर काम करती है. इसमें किसी भी तरह की धातु, नकली दांत, मोबाइल, चाबी, यहां तक कि कॉइन ले जाना भी मना होता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि तंबाकू, चूना या कोई भी बाहरी पदार्थ मशीन की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकता है और मरीज की सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकता है.
हंसी के साथ चेतावनी भी
जहां यह वीडियो इंटरनेट पर हंसी की वजह बन गया है, वहीं यह एक गंभीर चेतावनी भी देता है कि अस्पतालों में मशीनों का इस्तेमाल कितनी सावधानी से किया जाना चाहिए. MRI जैसी तकनीक बेहद संवेदनशील होती है और थोड़ी सी लापरवाही से बड़ा हादसा भी हो सकता है.