Kumbh 2019: संगमनगरी प्रयागराज में पहेल शाही स्नान के साथ ही कुंभ मेले का शुभारंभ हुआ. कुंभ मेले में मकर संक्रांति के प्रथम शाही स्नान पर देश-दुनिया के करीब सवा दो करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई. मंगलवार को करीब 13 अखाड़े शाही स्नान शामिल हुए. पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी ने सबसे पहले डुबकी लगाई.
मध्य रात्रि के बाद से ही देश और विदेश से मेले के लिए आए श्रद्धालु स्नान घाटों की ओर बढ़ने लगे थे. इस दौरान लोग भजन गा रहे हैं और मंत्रों का उच्चारण कर रहे थे. जिससे पूरा शहर भक्ति से सराबोर हो गया. ऐसी मान्यता है कि पहला 'शाही स्नान' स्वर्ग का दरवाजा खोलता है. इसकी शुरुआत मंगलवार को सुबह 5.30 बजे हुई जो कि शाम 4.30 बजे खत्म हुई. हालांकि संगम के तटों पर बने 35 स्नान घाटों पर रात 2 बजे से ही डुबकी लगनी शुरू हो गई थी.
शाही स्नान के लिए सबसे पहले संगम तट पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी का जुलूस पहुंचा. इस अखाड़े के देव भगवान कपिल देव तथा नागा संन्यासियों ने अखाड़े की अगुवाई की. परंपरा के मुताबिक सबसे पहले पंचायती अखाड़े के भालादेव ने स्नान किया. उसके बाद नागा साधुओं ने फिर आचार्य महामंडलेश्वर और साधु-संतों ने स्नान किया. श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी के बाद अटल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया.
#Kumbh has been spiritually uniting the people of India and across the world since time immemorial and will continue doing so for years to come.
Discover Kumbh, Discover India, Discover Yourself.
🗓️- 15th Jan to 4th March 2019
📍- #Prayagraj pic.twitter.com/CGnOVWvTJW
— PIB India (@PIB_India) January 13, 2019
इस धार्मिक-आध्यामिक-सांस्कृतिक मेले में 6 शाही स्नान हैं. यह मेला 15 जनवरी से चार मार्च तक चलेगा. इस दौरान देश-विदेश के करीब 15 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए पुण्य कमाएंगे. श्रद्धालुओं के लिए गंगा नदी के किनारे 3,200 एकड़ क्षेत्र में छोटा शहर बसाया गया है. इसके अलावा कुंभ मेला के दौरान 500 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
Naga sadhus on their way to take holy dip at #KumbhMela2019.
LIVE NOW -
#PrayagrajKumbh2019 on @DDNational & Live-Stream on https://t.co/yVH6iJeJD6#KumbhMela #KumbhCalls #Kumbh2019 @PrayagrajKumbh pic.twitter.com/J2ye5mtFx9
— Doordarshan National (@DDNational) January 15, 2019
प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. अर्धसैनिक और पुलिस बलों की तैनाती की गई है, साथ ही संगम की तरफ का यातायात 3,000 पुलिसकर्मी संभालेंगे. पहली बार कुंभ मेले में तीन महिला यूनिट्स की तैनाती की गई है, जो महिला श्रद्धालुओं को देखते हुए की गई है. साथ ही विदेशी हेल्प डेस्क भी बनाया गया है जो 24 घंटे काम करेगा.