
Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है, जिसमें ओवरलोड नाव पानी में पलटती हुई दिखाई दे रही है. दावा किया गया कि यह हादसा गोवा के समुद्र में हुआ है, जिसमें 64 लोग लापता हो गए हैं. 'एक्स' यूजर @veergurjar005 ने 14 जून को यह वीडियो शेयर किया था और लिखा कि यह घटना गोवा की है. लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग निकली. PTI की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल वीडियो की सच्चाई जांची और पाया कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि अफ्रीका के कांगो देश का है.
यह नाव हादसा Lake Kivu में हुआ था. उस हादसे में 78 लोगों की मौत हुई थी, न कि गोवा में कोई ऐसी घटना घटी. यह अक्टूबर 2024 की एक दुखद घटना है, लेकिन इसे भारत से जोड़कर गलत अफवाह फैलाई गई.
ये भी पढें: OLX पर बिक रहा है केरल में खड़ा ब्रिटिश F-35 फाइटर जेट? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बोट हादसे का वीडियो
अहमदाबाद के बाद अब "गोवा"
गोवा में नाव डूबी 64लापता pic.twitter.com/MFV4THiY2C
— Gurjar :: Ligree (@veergurjar005) June 14, 2025
कैसे हुई सच्चाई की पुष्टि?
PTI की टीम ने वीडियो को InVid टूल की मदद से फ्रेम दर फ्रेम विश्लेषण किया और एक की-फ्रेम को Google Lens के जरिए सर्च किया. इससे पता चला कि यह वीडियो पहले भी अक्टूबर 2024 में Firstpost Africa के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था. वीडियो का टाइटल था: “78 Dead After Boat Capsizes in DR Congo's Lake Kivu.”
इसके बाद एक और खबर Al Jazeera पर भी मिली, जिसमें बताया गया था कि यह नाव कांगो के Minova शहर से चली थी और Goma के किनारे से महज 100 मीटर पहले डूब गई थी. इस हादसे में 78 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी.
फेक खबर फैलाने वालों पर सवाल
इस वायरल वीडियो के जरिए यह गलत जानकारी फैलाई गई कि गोवा में बड़ी नाव दुर्घटना हुई है. इस तरह की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर अफरा-तफरी मचा देती हैं और प्रशासन की छवि को भी नुकसान पहुंचता है.
ऐसी स्थिति में क्या करें?
अगर आपको सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या खबर संदिग्ध लगे, तो उसे आगे शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें. सरकार और मीडिया की फैक्ट चेक यूनिट्स जैसे PTI Fact Check और PIB Fact Check से पुष्टि करना अच्छा कदम हो सकता है.