Bomb Attack in Prayagraj: बाइक पर सवार बदमाशों ने रेस्टोरेंट के बाहर किया बम से हमला, लोग जान बचाकर भागे, प्रयागराज का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@nedricknews)

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में उस समय हड़कंप मच गया. जब बाइक सावर बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट के बाहर बम फेंककर हमला कर दिया. इस घटना के बाद लोग बचते हुए नजर आएं. यह हमला खुलदाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाजी रशीद के बंगले के पास एक रेस्टोरेंट के सामने हुआ. धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत में घरों के अंदर छिप गए.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय दो युवक बाइक पर आए और कुछ ही पलों में बम फेंक कर फरार हो गए. इस पूरी घटना को रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया है, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है. इस दौरान देख सकते है कि जैसे ही इन बदमाशों ने बम फेंका रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने तुरंत रेस्टोरेंट के शटर बंद कर दिए.

इस घटना के बाद परिसर में दहशत का माहौल है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Prayagraj Shocker: प्रयागराज में चलती कार पर बम से हमला, दो कारोबारी घायल; शहर में दहशत (Watch Video)2025/04/14

रेस्टोरेंट के बाहर बम से हमला

रेस्टोरेंट मालिक ने दर्ज कराई शिकायत

घटना के तुरंत बाद रेस्टोरेंट संचालक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. मालिक ने दावा किया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, जिससे अंदेशा है कि यह हमला किसी गैंग या असामाजिक तत्वों की साजिश हो सकती है.

पुलिस ने शुरू की जांच

खुलदाबाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें कुछ संदिग्ध चेहरे सामने आए हैं.पुलिस ने बताया कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.धमाके के बाद इलाके में डर और बेचैनी का माहौल है. लोग रात को बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी है.