Viral Video: महराजगंज में युवक का बाइक पर जानलेवा स्टंट! पुलिस ने कार्रवाई कर गाड़ी की सीज, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
Credit-(X,@bstvlive)

Viral Video: स्टंट के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो महराजगंज का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक युवक तेज रफ्तार बाइक पर हाथ छोड़कर गाड़ी चला रहा है. इस दौरान सामने से एक ट्रक आता है और ये युवक बाइक पर हाथ छोड़कर खड़ा होने लगता है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जमकर इस युवक को लताड़ लगा रहे है. इस वीडियो में देख सकते है कि जब ट्रक सामने से आता है, उसी दौरान ये हाथ छोड़ देता है और काफी कम अंतर से इसकी बाइक ट्रक के पास से निकलती है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद बताया जा रहा है की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसकी बाइक को सीज किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: रील बनाने के लिए बाइक पर जानलेवा स्टंट, सुपरमैन बनकर चला रहा है गाड़ी, पुलिस ने लगाया 20 हजार रूपए का जुर्माना, हापुड़ का वीडियो आया सामने

बाइक पर युवक ने किया जानलेवा स्टंट

पुलिस ने बाइक की सीज

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक को सीज किया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो घुघुली थाना क्षेत्र का है.

लगातार सामने आ रहे है ऐसे वीडियो

युवाओं में लगातार स्टंट करने का क्रेज दिखाई दे रहा है. अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालते हुए युवा रील के चक्कर में ये स्टंट करते हुए नजर आ रहे है. कई बार अपनी जान भी गंवा देते है.