VIDEO: दिल्ली मेट्रो में महिला कोच में सांप दिखने की अफवाह से मचा हड़कंप, DMRC ने दी सफाई; कहा- वह छिपकली थी
Photo- X/@gharkekalesh

Fact Check: दिल्ली मेट्रो की महिला कोच में सांप निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि सांप के डर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और डर का माहौल बन गया है. हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाल लिया. यह मामला ब्लू लाइन की एक मेट्रो ट्रेन का है, जो वर्सोवा से नोएडा की ओर जा रही थी. सांप की आशंका के चलते ट्रेन को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

इसके बाद ट्रेन को डिपो भेजकर पूरी तरह जांच की गई. पूरी जांच के बाद किसी सांप की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढें: Viral Video: दिल्ली मेट्रो में शीट मास्क लगाए दिखी महिला, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

दिल्ली मेट्रो में महिला कोच के अंदर मिला सांप?

DMRC ने क्या कहा?

DMRC के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रमुख अनुज दयाल ने बताया, “कोच और सीसीटीवी फुटेज की पूरी जांच के बाद किसी सांप की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, एक छोटी छिपकली जरूर दिखाई दी, जिसे कोच से हटा दिया गया. DMRC यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है.

DMRC ने सभी यात्रियों से अपील की है कि अगर ट्रेन में कोई असामान्य गतिविधि या चीज नजर आए, तो तुरंत मेट्रो स्टाफ को सूचित करें. किसी भी अफवाह या गलत जानकारी से डर न फैलाएं और आधिकारिक पुष्टि के बिना सोशल मीडिया पर वीडियो या पोस्ट न फैलाएं.

सोशल मीडिया पर हलचल

वायरल वीडियो में यह स्पष्ट नहीं था कि सांप दिखा भी या नहीं, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. कई यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो की व्यवस्था की तारीफ की कि खतरे की आशंका होते ही ट्रेन को रोका गया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.

DMRC ने कहा है कि मेट्रो कोचों की नियमित सफाई और निगरानी की जाती है. ऐसे किसी भी खतरे से निपटने के लिए मेट्रो कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है, और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने की तैयारी पूरी है.