
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रोड़कली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया है. एक 24 वर्षीय महिला मुस्कान ने अपने प्रेमी जुनैद के साथ मिलकर अपने दो मासूम बच्चों की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह उन्हें अपने प्रेम संबंध में बाधा मानती थी. गुरुवार को मुस्कान के घर से 5 साल का बेटा अर्हन और 1 साल की बेटी इनाया संदिग्ध हालात में मृत पाए गए. सीनियर एसपी संजय कुमार ने बताया कि जांच के दौरान जब पुलिस को मुस्कान की गतिविधियों पर शक हुआ, तो उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया.
UP Shocker: लखनऊ में पति और बेटे द्वारा प्रेमी की हत्या से दुखी विवाहित महिला ने की आत्महत्या.
पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है, और उसके खिलाफ हत्या व साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, जुनैद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
मां ने ही बच्चों को दिया जहर
पुलिस के अनुसार, मुस्कान ने दोनों बच्चों को जहर देकर मारा. उसका प्रेमी जुनैद, जो इस साजिश में उसके साथ शामिल था, फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
हनीमून के लिए ले ली दो मासूम जानें
मुस्कान ने बताया कि वह अपने प्रेमी जुनैद के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी, लेकिन बच्चे उसे बोझ लगते थे. पुलिस का कहना है कि दोनों ने बच्चों को मारकर कहीं बाहर जाकर 'हनीमून' मनाने की योजना बनाई थी.
पति करता था बाहर काम
घटना के समय मुस्कान का पति वसीम, जो चंडीगढ़ में काम करता है, घर पर नहीं था. इसका फायदा उठाकर मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ यह नृशंस साजिश रची और उसे अंजाम दे डाला. एसएसपी संजय कुमार ने बताया, "यह एक बेहद दर्दनाक और अमानवीय घटना है. महिला ने अपने निजी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपने ही बच्चों की हत्या कर दी."