Kal Ka Mausam, 21 June 2025: देश भर में मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है. देशभर के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं इसके जल्द ही दिल्ली में भी दस्तक देने की उम्मीद की जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की मानें तो अगले अगले दो दिनों में मानसून की दिल्ली में एंट्री हो जाएगी. इस बीच मौसम विभाग ने देश के विभिन्न इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. बात करें कल के मौसम की तो 21 जून को दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसूनी गतिविधियों में इजाफे के कारण विभिन्न राज्यों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. उत्तर भारत में अगले 2 दिनों में मानसून के और हिस्सों तक पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. आईएमडी ने 25 जून तक हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आइये जानते हैं कल देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
कल का मौसम दिल्ली
दिल्ली और एनसीआर में 21 जून को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
कल का मौसम उत्तर प्रदेश
यूपी के 56 जिलों में अबतक मानसून ने एंट्री हो गई है. बाकी बचे 19 जिलों को मानसून 48 घंटे में कवर कर लेगा. यूपी में मौसम विभाग के मुताबिक 21 से 26 जून तक भारी बारिश का अनुमान जारी किया है. इस दौरान तेज हवाओं के चलने की संभावना है. साथ ही बिजली और वज्रपात का भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
कल का मौसम बिहार
बिहार में मानसून का असर खूब दिख रहा है. दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे राज्य में सक्रिय हो गया. इससे जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं वज्रपात और आंधी-तूफान के चलते चिंता भी बढ़ गई है. पटना, गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद और जहानाबाद जैसे जिलों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. कई स्थानों पर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चली, जिससे पेड़ उखड़ गए और यातायात प्रभावित हुआ. शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है.
कल का मौसम राजस्थान
राजस्थान में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है. अब तक प्रदेश के 15 जिलों में मानसून पहुंच चुका है. हालांकि कुछ जिलों में यह अभी आधे हिस्से में ही सक्रिय है. IMD के मुताबिक अगले 5 दिनों में पूरा प्रदेश मानसून की चपेट में आ जाएगा. शनिवार को राजधानी जयपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.
कल का मौसम पंजाब
प्री मानसून बारिश के साथ ही पंजाब के लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है. अगले तीन दिनों के भीतर राज्य में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में पंजाब में मानसून के पहुंचने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही पूरे सप्ताह बारिश की संभावना भी जताई है.
कल का मौसम हरियाणा
हरियाणा के कई इलाकों में 21 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में 29 जून तक मानसून की एंट्री होगी.
कल का मौसम महाराष्ट्र
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. मुंबई में 21 जून को बारिश में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है, जिसमें 9.3 मिमी वर्षा होगी और 89% बारिश की संभावना है. नासिक, पुणे का भी बारिश से बुरा हाल है. शनिवार को कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
कल का मौसम गुजरात
गुजरात में भारी बारिश का दौर दिख रहा है. सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंधी और भारी बारिश ने कहर बरपाया है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि तट पर 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और 25 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ों में कल का मौसम
हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भी 22 जून से भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा. इन राज्यों में बहुत भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं.
कल का मौसम दक्षिण भारत
केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में 26 जून तक लगातार बारिश की संभावना है. तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी, जिससे सतर्कता जरूरी है.
देश के अन्य हिस्सों में कल का मौसम
21 से 26 जून तक बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार में भारी बारिश होगी. पूर्वी भारत के राज्यों में भी इस दौरान गर्जन, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. कुछ क्षेत्रों में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.












QuickLY