
Monsoon Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून अगले दो दिनों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक पहुंचने वाला है. अभी दिल्ली का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. बादल छाए रहते हैं, ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. IMD का कहना है कि इस बार मानसून 30 जून की सामान्य तिथि से पहले ही 22 जून को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है. अब तक मानसून ने उत्तराखंड, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से कवर कर लिया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी बारिश शुरू हो चुकी है.
इस बार का मानसून न सिर्फ जल्दी आया है, बल्कि पूरे उत्तर भारत में जल्द ही फैलने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो 22 जून तक दिल्ली में मानसून पहुंच जाएगा. कई राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है.
समय से पहले मानसून की एंट्री
इस साल मानसून समय से पहले ही देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रहा है. 24 मई को ही यह केरल पहुंच गया था, जो कि 2009 के बाद सबसे जल्दी था (2009 में 23 मई को पहुंचा था). 29 मई तक मुंबई, मध्य महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत तक भी मानसून फैल गया था.
29 मई से 16 जून के बीच 18 दिनों का लंबा ठहराव रहा. इस दौरान बारिश नहीं हुई और उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत में लू की स्थिति बन गई. लेकिन अब फिर से मानसून की रफ्तार तेज हो चुकी है.
बारिश पर IMD की भविष्यवाणी
IMD के अनुसार, 20 जून से 25 जून के बीच हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश के आसार हैं:
इस साल कितनी होगी बारिश?
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस बार मानसून में देशभर में 106 फीसदी बारिश हो सकती है, जो सामान्य से अधिक है (सामान्य माने जाते हैं 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच). केवल पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में ही सामान्य से कम बारिश की संभावना है. लद्दाख, पूर्वोत्तर, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में अधिक बारिश हो सकती है.