शिवपुरी, मध्य प्रदेश: देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में नदी में लोगों के बहने की घटनाएं भी सामने आने लगी है. ऐसी ही एक घटना अब मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आई है.जब खेरिया नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर और उस पर सवार चार युवक बह गए. सौभाग्य से समय रहते ग्रामीणों ने उन्हें बचा लिया, वरना यह घटना बड़ा हादसा बन सकती थी. इस दौरान जो वीडियो सामने आया, उसमें देख सकते है कि नदी उफान पर है और ये ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से नदी को पार करने की कोशिश करता है. ट्रैक्टर में इसके साथ और तीन लोग बैठे होते है.
ये सभी जान खतरे में डालता है और ट्रैक्टर समेत सभी पानी में बहने लगते है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @FreePressMP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Tractor Driver Stuck in River: उफनती नदी से ट्रैक्टर निकालना चालक को पड़ा भारी, जान पर बन आई आफत, छत्तीसगढ़ का वीडियो आया सामने; VIDEO
ट्रैक्टर समेत नदी में बहे चार लोग
#WATCH | 4 Youths Along With Tractor-Trolley Swept Away While Crossing Overflowing Stream In MP’s Shivpuri, Rescued By Villagers#MadhyaPradesh #MPNews #IndiaNews pic.twitter.com/THeCvK3ozV
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) June 20, 2025
तेज बहाव में पलटा ट्रैक्टर
घटना सिरसौद थाना क्षेत्र के कुंअरपुर गांव के पास की है. यहां के पटेवरी गांव के चार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी भरकर शिवपुरी की ओर जा रहे थे. रास्ते में खेरिया नदी का एक पुल पार करते वक्त ट्रैक्टर तेज बहाव में आ गया और पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर के साथ चारों युवक भी पानी में बह गए.
ग्रामीणों की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी
घटना के समय कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे. उन्होंने स्थिति को समझते हुए तुरन्त रस्सी और अन्य साधनों की मदद से चारों युवकों को नदी से बाहर निकाला.ग्रामीणों की सतर्कता और साहस से चारों की जान बच गई.इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रशासन ने दी चेतावनी
शिवपुरी सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.मौसम विभाग ने आगामी घंटों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और बहाव वाले स्थानों पर जाने से परहेज करने की अपील की है.













QuickLY