नई दिल्ली: उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर से कांप रहा है. सोमवार को दिल्ली-NCR में दिन के समय तेज धूप ने कुछ राहत दी, लेकिन शाम होते-होते ठंडी हवाओं ने फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन तापमान गिर सकता है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. इस बीच आने वाले कुछ दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आएगा. मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण, 15-16 जनवरी को उत्तर पश्चिम और सटे हुए मध्य भारत में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया, उत्तर भारत में अगले कुछ दिन ठंड का दौर जारी रहेगा. कोहरे को लेकर यूपी, बिहार, पंजाब समेत कुछ जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है. आइये जानते हैं कल यानी 14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
दिल्ली-NCR: पारा गिरेगा, कोहरे का असर जारी
दिल्ली और आसपास के इलाकों में भीषण ठंड का असर जारी है. शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है. सोमवार को हल्की धूप के कारण दिन में थोड़ी राहत मिली, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि मकर संक्रांति से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं लौटेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सुबह और रात के समय घने कोहरे की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक ठंड का यही दौर जारी रहेगा.
उत्तर प्रदेश का मौसम: बारिश और कोहरे से बढ़ेगी गलन
उत्तर प्रदेश में अचानक बदले मौसम ने लोगों को परेशान कर दिया है. प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए आए श्रद्धालु ठंड से ठिठुरते नजर आए. रविवार को हुई बारिश ने गलन को बढ़ा दिया, जबकि सोमवार को मौसम साफ रहा. लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर जैसे शहरों में कोहरे और शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं.
राजस्थान का मौसम: घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
राजस्थान में कई इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जयपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के बाद ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम का पूर्वानुमान जताया है, लेकिन ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच रह सकता है.
कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम
पूरी कश्मीर घाटी इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. कश्मीर में पहलगाम शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है. कल मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. अगले कुछ दिनों तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा.
पंजाब और हरियाणा में ठंड से कोई राहत नहीं
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. लुधियाना और चंडीगढ़ में भी तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. ठंडी हवाओं और कोहरे ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ठंड का यह दौर जारी रहेगा. आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे का प्रकोप भी बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में ठंड का यह सिलसिला कुछ और दिनों तक जारी रहेगा. 15 और 16 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद ठंड में और तेजी आने की संभावना है.