IND vs ENG 3rd Test 2025 Day 5 Scorecard, Lunch Break: भारत के हाथों से निकला तीसरा टेस्ट मैच, इंग्लैंड जीत से मात्र 2 विकेट दूर, यहां देखें आखिरी दिन के लंच ब्रेक तक का स्कोरकार्ड
इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में खेला जा रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट 2025 के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र का खेल समाप्त हो चुका है और मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इंग्लैंड ने भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 39.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 81 रन की ज़रूरत है और उसके केवल दो विकेट शेष हैं. जानिए टीम इंडिया आखिरी बार कब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जीता था टेस्ट मैच? यहां पढ़ें IND बनाम ENG 2025 सीरीज़ के बीच पूरा हिसाब-किताब

भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही जब यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल (39 रन) और करुण नायर (14 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों लंबी साझेदारी नहीं कर सके. कप्तान शुभमन गिल (6 रन) और रिषभ पंत (9 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं, जबकि निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी भी कुछ खास नहीं कर सके. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट, ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए. क्रिस वोक्स को भी एक सफलता मिली.

इंग्लैंड की पहली पारी

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 44 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद ओली पोप और जो रूट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 153 रन तक लेकर गए. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 112.3 ओवरों में 387 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से स्टार बल्लेबाल जो रूट ने सबसे ज्यादा 104 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान जो रूट ने 199 गेंदों पर 10 चौके लगाए. जो रूट के अलावा ब्रायडन कार्स ने 56 रन बटोरे. दूसरी तरफ, टीम इंडिया को नितीश कुमार रेड्डी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह के अलावा नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिला.

टीम इंडिया की पहली पारी

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 13 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 70 रन के पार लेकर गए. टीम इंडिया की पहली पारी 119.2 ओवरों में 387 रन बनाकर सिमटी गई. टीम इंडिया ने पहली पारी में एक भी रन की बढ़त हासिल नहीं कर सकीं. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे ज्यादा शानदार 100 रनों की पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान केएल राहुल ने 177 गेंदों पर 13 चौके लगाए. केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत ने 74 रन बटोरे. वहीं, इंग्लैंड की टीम को घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. क्रिस वोक्स के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को दो-एक विकेट हासिल हुआ.

इंग्लैंड की दूसरी पारी

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 50 रन के स्कोर पर टीम ने तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 87 रन तक लेकर गए. दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम ने 62.1 ओवर में 192 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान जो रूट ने 96 गेंदों पर महज एक चौका जड़ा. जो रूट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन बटोरे. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 193 रन बनाने थे. दूसरी तरफ, टीम इंडिया को स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया को तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर के अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए हैं.