India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में खेला जा रहा है. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को 'क्रिकेट का मक्का' या होम ऑफ़ क्रिकेट भी कहा जाता है, दुनिया के सबसे प्रसिद्ध स्टेडियमों में से एक है. इस ऐतिहासिक मैदान पर किसी भी टीम के लिए जीत दर्ज करना हमेशा खास होता है. भारत ने भी इस मैदान पर वर्षों में कई यादगार जीत हासिल की हैं, जिनमें पहली जीत साल 1986 में आई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया ने आखिरी बार लॉर्ड्स में कब टेस्ट मैच जीता था? आइए जानें, जब IND vs ENG 3rd टेस्ट 2025 रोमांचक पांचवें दिन की ओर बढ़ रहा है. 135 रन दूर भारत, जानें टीम इंडिया की जीत की संभावना
लॉर्ड्स में खेला जा रहा IND vs ENG तीसरा टेस्ट 2025 अब निर्णायक मोड़ पर है. भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला है और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 58/4 रन बना लिए थे. ऐसे में आखिरी दिन का समीकरण बेहद साफ है. टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन और इंग्लैंड को 6 विकेट की जरूरत है. अब तक की इस सीरीज़ के सभी टेस्ट मुकाबलों का नतीजा आखिरी दिन ही तय हुआ है और यह मैच भी उससे अलग नहीं है.
भारत ने लॉर्ड्स में आखिरी बार कब जीता था टेस्ट मैच?
जैसा कि पहले बताया गया, भारत ने लॉर्ड्स में कई यादगार जीत दर्ज की हैं और आखिरी बार भारत ने इस मैदान पर साल 2021 में जीत हासिल की थी. उस समय भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड के दौरे पर था और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 272 रनों का टारगेट डिफेंड कर इंग्लैंड को हराया था. मैच की पहली पारी में भारत ने केएल राहुल के 129 और रोहित शर्मा के 83 रनों की मदद से 364 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट लिए थे. इंग्लैंड ने जवाब में जो रूट के शानदार 180 रन और जॉनी बेयरस्टो के 57 रन की मदद से 391 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 4 विकेट झटके.
दूसरी पारी में भारत ने 298/8 पर पारी घोषित कर दी, जिसमें अजिंक्य रहाणे ने 61 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य मिला. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम को प्रेरित करते हुए कहा था, "अब इंग्लैंड पर 60 ओवर का नरक छोड़ो"और टीम इंडिया ने वैसा ही किया. मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए और इंग्लैंड को 120 रन पर ऑलआउट कर भारत को 151 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई. केएल राहुल को पहली पारी में 129 रनों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.













QuickLY