CM Omar Abdullah: शहीद दिवस पर कश्मीरियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उमर अब्दुल्ला को रोका, विरोध के बाद कब्रिस्तान की दीवार फांदकर स्मारक पहुंचे;VIDEO
Credit-(X,@nedricknews)

CM Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला शहीद स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देना चाहते थे. लेकिन जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद सीएम कब्रिस्तान की दीवार फांदकर स्मारक पहुंचे. उन्होंने श्रीनगर के मजार-ए-शुहदा (शहीद स्मारक) पर चुपचाप पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. खास बात यह रही कि वे सुरक्षा बैरिकेड्स और चारदीवारी पार कर स्मारक में दाखिल हुए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा की ,' मुझे शहीद दिवस के मौके पर मजार पर जाने की अनुमति नहीं दी गई. जिसके कारण उन्हें इस तरह का रास्ता अपनाना पड़ा.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jammu and Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने विमान जयपुर ले जाए जाने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे की आलोचना की

सीएम उमर अब्दुल्ला शहीद स्मारक पहुंचे

उमर का प्रशासन पर आरोप

उमर अब्दुल्ला ने इस घटना के बाद बयान जारी कर बताया कि उन्हें शहीद दिवस के मौके पर मजार जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही उन्होंने प्रशासन को सूचना दी, उनके घर के बाहर बंकर लगा दिए गए और रात भर उन्हें नजरबंद रखा गया. इसी कारण उन्होंने सोमवार को बिना किसी को बताए स्मारक तक पहुंचने का रास्ता अपनाया.उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'जो लोग खुद को कानून का रखवाला कहते हैं, वही हमें श्रद्धांजलि देने से रोकते हैं.क्या यह लोकतंत्र है? उन्होंने यह भी कहा कि मजार को जाने से रोकना कश्मीर के इतिहास और शहीदों का अपमान है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, 'हम जब चाहें यहां आएंगे, श्रद्धांजलि देंगे. कोई हमें नहीं रोक सकता.

दीवार फांदकर दाखिल हुए उमर अब्दुल्ला

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उमर अब्दुल्ला को मजार की चारदीवारी फांदते हुए और फिर स्मारक स्थल पर फातिहा पढ़ते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह किसी को सूचित नहीं करना चाहते थे, क्योंकि पहले दिन उन्हें जानबूझकर रोका गया था.