Jalna ‘Mandap’ Collapse: महाराष्ट्र के जालना जिले में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. वजरखेड़ा गांव में महारुद्र यज्ञ के अवसर पर आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान कथास्थल पर लगाया गया मंडप अचानक गिर पड़ा. इस हादसे में कम से कम 16 लोग घायल हो गए.
महाराष्ट्र के जालना में बड़ा हादसा
घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को जालना जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रभारी जिला सर्जन डॉ. नितिन पवार ने जानकारी दी कि अब तक 16 लोग अस्पताल लाए जा चुके हैं। सभी के सिर पर चोटें आई हैं, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. सभी का सीटी स्कैन कराया गया, और स्थिति नियंत्रण में है. New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, ज्यादातर की जान दम घुटने से गई!
जालना में बड़ा हादसा
#WATCH | Jalna, Maharashtra | Several injured during the Shiv Mahapuran Katha organised in Vajarkheda village on the occasion of Maharudra Yagna. The injured are sent to Jalna District General Hospital. pic.twitter.com/I4tlHhUMJh
— ANI (@ANI) April 20, 2025
फिलहाल, मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के पीछे मंडप की मजबूती में कमी या अत्यधिक भीड़ का दबाव संभावित कारण बताया जा रहा है.
इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सख्त कदम उठाए.













QuickLY