UMANG ऐप से घर बैठे मिलती है 743 तरह की सरकारी सेवाएं, 68 केंद्रीय और 76 राज्य विभाग हैं यहां मौजूद
उमंग ऐप (File Photo)

नई दिल्ली: उमंग (UMANG) यानि यूनिफ़ाइड मोबाइल ऐिप्लकेशन फ़ॉर न्यू एज गवर्नेंस एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से कोई भी सैकड़ों काम घर बैठे निपटा सकता है. सबसे खास बात यहां किसी भी काम को करवाने के लिए सरकारी बाबुओं के दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते है और ना ही कोई सिफारिश की जरुरत पड़ती है. यह ऐप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित किया गया है.

उमंग एप की मदद से आप घर बैठे आप अपने सैकड़ों सरकारी काम निपटा सकते है. उमंग भारत सरकार का ऑल-इन-वन एकल, एकीकृत, सुरक्षित, मल्‍टी-चैनल, मल्‍टी-प्‍लेटफॉर्म, बहु-भाषी, बहु-सेवा मोबाइल एप है, जिसे विभिन्‍न संगठनों (केंद्र और राज्‍य) की अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने वाले एक प्रबल बैक-एंड प्‍लेटफॉर्म द्वारा सक्षम बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने समस्‍त सरकारी सेवाओं को एकल मोबाइल एप पर लाते हुए 2017 में उमंग एप का शुभारंभ किया था. PF Withdrawal Process Using Mobile App: मोबाइल ऐप की मदद से 2 मिनट में निकालें अपने पीएफ खाते से पैसे, फॉलो करें ये आसन स्टेप्स

सभी सेवाएं, डॉक्यूमेंट और ट्रांज़ैक्शन एक ही जगह पर-

UMANG का उद्देश्य केंद्रीय और राज्य सरकारी विभागों, स्थानीय निकायों और निजी संगठनों द्वारा दी जाने वाली प्रमुख सेवाएं प्रदान करना है. यह एक एकीकृत दृष्टिकोण प्रदान करता है जहां नागरिकों को एक से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए केवल एक ऐप इनस्टॉल करनी होगी. वर्तमान में उमंग पर यूजर्स कुल 1323 सेवाओं का लाभ ले सकते है. जिसमें से 298 केंद्रीय और 445 राज्य सरकार से संबंधित है. जबकि कुल 144 विभाग हैं, जिसमें से 68 केंद्रीय और 76 राज्य सरकार से ताल्लुक रखते है. UMANG ऐप अंग्रेजी और हिंदी समेत कुल 13 भाषाओं में काम करता है.