EPFO Latest Interest Rate: देशभर के करोड़ों नौकरीपेशा लोग वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. मार्च महीने में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ खाते में जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने का निर्णय लिया था, हालांकि यह प्रस्ताव अभी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है. Check PF Balance from Home: घर बैठे इन 4 आसान तरीकों से चेक करें अपना पीएफ बैलेंस
31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए ईपीएफ संचय पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से घटा कर 8.1 प्रतिशत करने का प्रस्ताव अभी लंबित है जो बीते चार दशक में इपीएफओ की सबसे कम ब्याज दर है. अधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय बोर्ड ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ संचय पर ब्याज की 8.10 प्रतिशत वार्षिक दर जमा करने की सिफारिश की. ब्याज दर को हरी झंडी मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर सरकारी राजपत्र में अधिसूचित किया जाएगा, जिसके बाद ईपीएफओ ब्याज दर को ग्राहकों के खातों में क्रेडिट करेगा. इमरजेंसी में हो पैसों की जरूरत तो उठाये अपना स्मार्टफोन, मिनटों में निकालें अपने PF खाते से पैसा, जानें पूरा प्रोसेस
क्या है नियम?
पीएफ के प्रस्तावित ब्याज दर को ईपीएफ खाताधारकों की बैलेंस रकम में जोड़ने से पहले वित्त मंत्रालय से आधिकारिक पुष्टि की जरूरत होती है. उससे मंजूरी मिलने पर इसे अधिसूचित किया जाता है. यानी वित्त वर्ष पूरा होने के बाद महत्वपूर्ण समय अंतराल के साथ पीएफ खातों को वार्षिक रिटर्न के साथ जमा किया जाता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) ने 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर 8.5 रखने का निर्णय मार्च 2021 में लिया था. इसे अक्टूबर 2021 में वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी थी. जबकि यही ब्याज दर 2019-20, 2018-19 में 8.65 फीसदी और 2017-18 में 8.55 फीसदी थी. PF Balance Check: UAN नंबर के बिना भी चेक कर सकते हैं अपना पीएफ बैलेंस, इतना आसान है ये तरीका
जानकारी के अनुसार, ईपीएफओ के पास जमा धन पर उसकी आय के आधार पर ब्याज दर तय की जाती है. जमाराशि 13 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं ब्याज से आय केवल 8 प्रतिशत बढ़ी है. कमाई कम होने के कारण ईपीएफओ को पहले भी ब्याज दरें कम करनी पड़ीं थी.
ईपीएफओ देश में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का सबसे बड़ा कोष है और लगभग 16 लाख करोड़ रुपये के कोष के साथ दूसरा सबसे बड़ा गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान है. ईपीएफओ में 24 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं, जिनके ईपीएफ खाते हैं. बता दें कि इससे पहले ईपीएफ पर ब्याज दर सबसे कम 8 फीसदी 1977-78 में थी.
घर बैठे कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस?
प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) मेंबर यानी ईपीएफ खाताधारक अपने मोबाइल से SMS, मिस्ड कॉल भेजने के साथ ही ईपीएफओ की वेबसाइट और UMANG APP के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकता हैं. आप पीएफ बैलेंस जानने की पूरी प्रक्रिया इस लिंक पर क्लिक करके आसान भाषा में समझ सकते है.