Check PF Balance from Home: घर बैठे इन 4 आसान तरीकों से चेक करें अपना पीएफ बैलेंस
PF Balance (File Photo)

Check PF Balance from Home: अगर आप प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) मेंबर हैं और पीएफ अकाउंट (PF Account) का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है. अब आप अपने घर, ऑफिस या कहीं से भी मिनटों में अपना पीएफ बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे चार आसान तरीके बता रहे हैं, जिनके जरिए आप अपना अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. ये चारों तरीके बेहद आसान हैं.

हम आपको बता रहे हैं कि आप SMS, मिस्ड कॉल, ईपीएफओ की वेबसाइट और UMANG APP के जरिए कैसे अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. नीचे हम आपको आसान भाषा में यह पूरी प्रक्रिया समझा रहे हैं. Documents Required for Pan Card: पैन कार्ड बनवाने के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी, देखें लिस्ट.

ईपीएफओ वेबसाइट से ऐसे करें पीएफ बैलेंस चेक

  • Epfindia.gov.in पर लॉग इन करें.
  • अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालें.
  • ई-पासबुक पर क्लिक करें
  • सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • मेंबर आई.डी. ओपन करें.
  • अब आप अपना टोटल ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं.

SMS के जरिए ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

आप SMS के जरिए भी अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. यह जानकारी आप हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFOHO UAN के बाद भाषा का तीन अक्षरों वाला कोड लिखना होगा. उदाहरण के लिए अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करें.

MISSED Call के जरिए EPF बैलेंस चेक करें

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा जिसमें आपके पीएफ खाते की डीटेल आपको मिल जाएगी.

UMANG App के जरिए ऐसे चेक करें EPF बैलेंस

  • UMANG ऐप खोलें.
  • EPFO पर क्लिक करें.
  • कर्मचारी केंद्र सेवा (Employee Centric Services) पर क्लिक करें.
  • पासबुक विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड डालें.
  • इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा.
  • अब आप अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.