इमरजेंसी में हो पैसों की जरूरत तो उठाये अपना स्मार्टफोन, मिनटों में निकालें अपने PF खाते से पैसा, जानें पूरा प्रोसेस
रुपया (Photo Credits: PTI)

How to Withdrawal PF Money From Mobile: क्या आपको पैसों की जरूरत है, तो किसी से उधार मांगने की बजाय अपने भविष्य निधि (पीएफ) खाते से पैसा निकाल कर स्वाभिमान के साथ अपना काम पूरा करें. दरअसल जब पीएफ निकालने की बात आती है, तो सबसे पहले लोग पीएफ की निकासी प्रक्रिया के बारे में सोचकर हिचकिचाने लगते है, जबकि असल में ऐसा बिलकुल नहीं है. आज इंटरनेट और स्मार्टफोन के युग में पीएफ से पैसे निकालना किसी को पैसे ट्रांसफर करने के समान आसान हो चुका है. PF खाताधारक जरूर पढ़ें यह खबर! अब सालाना 2.50 लाख रुपए से अधिक की बचत पर लगेगा टैक्स

कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों के सामने पैसे की किल्लत बड़ी समस्या बनकर उभरी थी. लेकिन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मिशन मोड में काम कर लाखों लोगों की खूब मदद की. संकट के वक्त ईपीएफओ (Employees' Provident Fund Organisation) ने न केवल लोगों की पीएफ निकासी के आवेदन को जल्दी से निपटाया बल्कि पूरी प्रक्रिया को भी सरल बनाया. आज यदि आपको अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने है तो कहीं भी जाने या किसी से अनुरोध करने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह काम आप अपने स्मार्टफोन से चंद मिनटों में पूरा कर सकते है.

पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए आप भारत सरकार के UMANG ऐप की मदद ले सकते है और पीएफ क्लेम के अलावा कई काम निपटा सकते है. उमंग ऐप से पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए आपका केवाईसी पूरा होना चाहिए. साथ ही UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए और UMANG ऐप का आधार से लिंक होना भी जरुरी है.

पीएफ निकासी के लिए फॉलो करें ये आसन स्टेप्स-

  • स्टेप 1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर UMANG एप डाउनलोड करें. सभी ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) सदस्य इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं.
  • स्टेप 2- ऐप खोलें और ईपीएफओ विकल्प पर क्लीक करें.
  • स्टेप 3- फिर 'Employee Centric' विकल्प चुनें
  • स्टेप 4- अब 'Raise Claim' विकल्प चुनें.
  • स्टेप 5- इसके बाद आप अपना ईपीएफ यूएएन नंबर (EPF UAN Number) दर्ज करें. यदि आपको आपका UAN नंबर नहीं पता तो अपनी कंपनी से पूछ सकते है.
  • स्टेप 6- यूएएन नंबर सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम-पासवर्ड आएगा, उसे बॉक्स में लिखें.
  • स्टेप 7- इसके बाद निकासी प्रकार का चयन करें और जितनी राशि निकालनी है वह दर्ज करें और सबमिट पर क्लीक कर दें.
  • स्टेप 8- आपका क्लेम सबमिट होते ही आपको एक क्लेम रेफरेंस नंबर (CRN) मिलेगा. सीआरएन को संभाल कर रखें.
  • स्टेप 9- सीआरएन (Claim Reference Number) की मदद से आप अपने क्लेम की वर्तमान स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
  • स्टेप 10- ईपीएफओ द्वारा आपके पीएफ खाते से पैसा 10 कार्य दिवसों में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने फरवरी 2022 में 14.12 लाख अंशधारक जोड़े हैं. यह फरवरी 2021 में ईपीएफओ से जुड़ने वाले सदस्यों की 12.37 लाख की संख्या से 14 प्रतिशत अधिक है. ज्ञात हो कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर इससे पिछले वित्त वर्ष की 8.5% से घटाकर 8.1% किया गया है. यह बीते चार दशक से भी अधिक समय में सबसे कम ब्याज दर है.