How To Check EPF Balance: मिनटों में कैसे जानें अपना ईपीएफ बैलेंस? PF बैलेंस चेक करने का ये हैं आसान तरीका
(Photo Credits File)

How To Check EPF Balance:  सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले वे कर्मचारी, जिनका PF हर महीने कटता है, अक्सर यह जानना चाहते हैं कि उनके ईपीएफ खाते में कितना बैलेंस जमा है. ऐसे लोगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप मिनटों में ही अपने ईपीएफ बैलेंस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं,

दरअसल, PF बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया पहले के मुकाबले अब काफी आसान हो गई है. EPFO ने कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सरल और मोबाइल आधारित विकल्प उपलब्ध कराए हैं, जिनकी मदद से बिना किसी झंझट के घर बैठे ही PF बैलेंस चेक किया जा सकता है. यह भी पढ़े:  EPFO Balance By Missed Call: कितना जमा हो गया है आपके पीएफ में पैसा? मिस कॉल देकर चुटकियों में करें चेक

EPF बैलेंस ऐसे करें चेक

  • www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं

  • ‘Services’ सेक्शन में जाकर ‘For Employees’ पर क्लिक करें

  • ‘Member Passbook’ विकल्प चुनें

  • passbook.epfindia.gov.in पर रीडायरेक्ट होंगे

  • UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें

  • यहां से EPF पासबुक देखें या डाउनलोड करें

UMANG ऐप से PF बैलेंस चेक करें

  • Google Play Store या Apple App Store से UMANG ऐप डाउनलोड करें

  • मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर OTP से वेरिफाई करें

  • होम स्क्रीन पर ‘EPFO’ चुनें

  • ‘Employee Centric Services’ में जाएं

  • ‘View Passbook’ पर टैप करें

  • UAN डालते ही PF बैलेंस दिख जाएगा

EPFO Member E-Sewa पोर्टल से

  • unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं

  • UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें

  • ‘View’ टैब पर क्लिक कर ‘Passbook’ चुनें

  • मासिक योगदान देखें और पासबुक डाउनलोड/प्रिंट करें

बिना इंटरनेट SMS से PF बैलेंस

  • UAN एक्टिव और KYC अपडेट होना जरूरी

  • मोबाइल में टाइप करें: EPFOHO UAN

  • 7738299899 पर भेजें

  • PF बैलेंस और आखिरी जमा राशि की जानकारी SMS से मिलेगी

  • भाषा के लिए कोड जोड़ें जैसे: HIN, TAM, MAR आदि

मिस्ड कॉल से PF बैलेंस

  • UAN से लिंक मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें

  • कॉल अपने आप कट जाएगी

  • कुछ सेकंड में PF बैलेंस का SMS मिल जाएगा

इन आसान तरीकों की मदद से आप कभी भी, कहीं भी अपने EPF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपको हर महीने यह पता चलता रहेगा कि आपके ईपीएफ खाते में कंपनी की ओर से कितना पैसा जमा हो रहा है.