SBI Hikes MCLR: भारतीय स्टेट बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, MCLR में बढ़ोतरी जेब पर पड़ेगी भारी
भारतीय स्टेट बैंक (Photo: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपना कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ने अपने लोन की ब्याज दरों में इजाफा (Interest Rate Hike) किया है. SBI ने 15 नवंबर से MCLR में 10-15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस वजह से जिन ग्राहकों ने बैंक से होम लोन लिया है, उन्हें अब अधिक EMI भरनी होगी. अलग-अलग अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. Digilocker यूजर्स डिजिटल रूप में रख सकते हैं स्वास्थ्य रिकॉर्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते से भी जोड़ने की सुविधा.

नई MCLR दरें 15 नवंबर से लागू हो गई हैं. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लगातार रेपो रेट में इजाफा कर रहा है. पिछले महीने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी अपने कर्ज महंगे कर रहा है.

एक महीने और तीन महीने की MCLR 7.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दी गई है; छह महीने और एक साल की MCLR 7.90 फीसदी से बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दी गई है; तीन वर्षीय MCLR 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया गया है. तीन साल के MCLR को 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.35 फीसदी कर दिया गया है.

क्या है MCLR?

किसी भी बैंक के MCLR में बढ़ोतरी से कार, पर्सनल और होम लोन महंगा हो जाता है. MCLR बढ़ने से लोन की ईएमआई बढ़ जाती है. MCLR का बढ़ना मतलब आप पर EMI का बोझ बढ़ना. MCLR वो न्यूनतम दर है जिस पर बैंक ग्राहकों को कर्ज ऑफर करते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बढ़ाया MCLR

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपना कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 12 नवंबर से MCLR में 10-15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया.