7th Pay Commission: देश में गहराते कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच बिहार (Bihar) में लाखों शिक्षकों को बड़ी सौगात मिली है. राज्य सरकार ने शिक्षकों (Teachers) के वेतन में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. हाल ही में बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने अप्रैल 2021 से शिक्षकों और लाइब्रेरियन (Librarians) के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है.
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य शिक्षा विभाग के इस आदेश से पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकायों (नगर संस्थानों) के शैक्षणिक संस्थानों में काम करने वाले शिक्षकों और लाइब्रेरियन को फायदा पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार से इस सिलसिले में मंजूरी मिल चुकी है और अब शिक्षकों के वेतन में तकरीबन तीन से साढ़े चार हजार रुपये की बढ़ोत्तरी होगी. 7th Pay Commission: भारतीय रेलवे में 35208 पदों पर वेकेंसी, 7वीं सीपीसी के तहत मिलेगी सैलरी
विभाग ने 1 अप्रैल 2020 से देय मूल वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि के संबंध में 29 अगस्त को एक आदेश जारी किया है. यह बढ़ोतरी शिक्षकों की मौजूदा वेतन संरचना में की जाएगी. इससे करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों को 1 अप्रैल 2021 से लाभ मिलने लगेगा. जबकि कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का फायदा 1 सितंबर 2020 से मिलना शुरू होगा और सरकार की ओर से 15 हजार रुपये पर 13 प्रतिशत ईपीएफ कंट्रीब्यूशन किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण अधिकतर राज्यों का राजस्व बहुत कम हुआ है. जिस कारण सरकारें अपने-अपने स्तर पर खर्चों में कटौती कर रही है. ऐसे कठीन समय में भी बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला लेना तारीफ के काबिल है. हालांकि शिक्षकों की सैलरी में बढ़ोतरी के पीछे इसी साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को भी बताया जा रहा है.