देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा होने पर सौ ऐतिहासिक स्मारकों को तिरंगे की रोशनी से किया गया जगमग (Watch Videos & Pics)
तिरंगे की रोशनी से सराबोर हुए ऐतिहासिक स्मारक (Photo Credits: ANI)

देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) ने 100 करोड़ के आंकड़ें को पूरा करते हुए एक ऐतिहासिक लक्ष्य को हासिल किया है. भारत ने गुरुवार की सुबह 9.48 बजे तक 100 करोड़ कोरोना के डोज लगाने के आंकड़े को पार करके कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच दुनिया के सामने एक बड़ी मिसाल पेश की है. इस एतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने की खुशी में देशभर में जश्न का माहौल है. इसके तहत देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर टीकाकरण में योगदान देने वालों का आभार व्यक्त किया जा रहा है. इस खास अवसर पर देश में मौजूद 100 ऐतिहासिक स्मारकों (Historical Monuments) को तिरंगे की रोशनी से जगमग किया गया है.

दरअसल, देश में 100 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के उपलक्ष्य में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) ने पूरे भारत में स्थित 100 स्मारकों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रोशन किया है. देशभर में स्थित इन स्मारकों की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. चलिए उन पर एक नजर डालते हैं

कोलकाता में ओल्ड करेंसी बिल्डिंग और मेटकाफ हॉल को तिरंगे के रंग में सजाया गया है.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम को तिरंगे के रंग में जगमगा उठा हुमायूं का मकबरा

हैदराबाद में स्थित चार मीनार को तिरंगे के रोशनी से रोशन किया गया.

त्रिपुरा के राजनगर में भुवनेश्वरी मंदिर को तिरंगे के रंगों से रोशन किया गया.

दिल्ली स्थित कुतुब मीनार भी तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आया.

दिल्ली का लाल किला राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की रोशनी में सराबोर नजर आया.

देखें तस्वीरें-

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का भवन तिरंगे की रोशनी से रोशन हुआ.

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित शंकराचार्य मंदिर तिरंगे की रोशनी से रोशन हुआ.

कुंभलगढ़ फोर्ट, चार मीनार, आगरा फोर्ट और कुतुब मीनार की तस्वीरें-

बैंगलोर के टीपू सुल्तान समर पैलेस का नजारा कुछ ऐसा दिख रहा है.

आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में करीब 75 फीसदी वयस्कों को टीके की एक खुराक लग चुकी है, जबकि 31 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है. केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 102 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराए गए हैं.