India-China Border Tension: लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन के मेजर जनरल लिउ लिन बीच कल होगी वार्ता
भारत-चीन सीमा (Photo Credit- Twitter)

India-China Border Tension: भारत- सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन की तरफ से भले ही कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच सब कुछ शांत हैं. लेकिन लद्दाख के पास सीमा पर अभी भी तनाव बना हुआ है. लद्दाख की मौजूदा स्थिति को लेकर दोनों देशों की सेनाओं के बीच शनिवार को वार्ता होने जा रही है. भारत की तरफ से इस मुद्दे पर जहां बात करने के लिए 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह (Gen Harinder Singh) होंगे. वहीं चीन की तरफ से मेजर जनरल लिउ लिन मौजूद होंगे. दरअसल लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह संयुक्त राष्ट्र के मिशन के तहत अफ्रीका में काम कर चुके हैं. साथ ही वो जम्मू-कश्मीर में युद्ध के अनुभव से होकर भी गुजर चुके हैं. इसलिए उन्हें इस मुद्दे को सुलझाने की जिम्मेदारी सरकार की तरफ से दी गई हैं. दोनों देशों के बीच यह बातचीत मालदो में सीमा कर्मी बैठक स्थान पर होगी

हालांकि इससे पहले भारत-सीमा विवाद को लेकर दोनों सेनाओं के स्थानीय कमांडर के साथ ही मेजर जनरल स्तर पर कम से कम दस बार वार्ता हो चुकी है ताकि गतिरोध का समाधान किया जा सके. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. 2017 में डोकलाम के बाद दोनों सेनाओं के बीच यह सर्वाधिक गंभीर सैन्य गतिरोध है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘हमें उम्मीद है कि चीनी पक्ष भी तनाव कम करने के लिए विशिष्ट सुझाव रखेगा. यह भी पढ़े: भारत और चीन के बीच तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, कहा- दोनों देशों के बीच अमेरिका मध्यस्थता करने को तैयार

ऐसा कहा जा रहा है कि देशों के बीच होने वाली बैठक में भारत और चीन के बीच LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश होगी. ऐसे में  सभी की निगाहें इस बैठक पर टिकी है कि भारत-सीमा विवाद पर दोनों देश की सेनाओं के बीच क्या हल निकलता हैं. या फिर दोनों देशों के बीच भारत-सीमा विवाद और बढ़ेगा. क्योंकि भारतीय सेना इस बार चीन के सामने अपनी बात को कड़े शब्दों में रखेगी ऐसे सूत्रों की तरफ से कहा जा रहा है. (इनपुट भाषा)