Weather Forecast For 4 September: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 4 सिंतबर के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी किया है. आईएमडी ने बुधवार को गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण गुजरात रीजन के भरूच, सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से लेकर ज्यादा भारी बारिश देखी जा सकती है.
कल का मौसम दिल्ली: मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. बारिश के चलते अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है.
ये भी पढें: Rain Alert: गुजरात में फिर कहर बरपाएगी बारिश, MP, राजस्थान सहित इन राज्यों के लिए भी IMD ने जारी किया अलर्ट
कैसा रहेगा कल का मौसम?
Rainfall Warning : 02nd to 08thSeptember 2024
वर्षा की चेतावनी : 02nd से 08th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #Gujarat #Saurastra #Kutch #marathwadarains @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive pic.twitter.com/vseOi54ezo
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 2, 2024
कल का मौसम उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग के अनुसार, 4 सितंबर से उत्तर प्रदेश में बारिश का जोर बढ़ने का अनुमान है. 4 और 5 सितंबर को 5-6 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 6 और 7 सितंबर को अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
कल का मौसम मध्य प्रदेश: आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के ऊपर एक मजबूत सिस्टम सक्रिय हो गया है. सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है.
कल का मौसम राजस्थान: मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश हो सकती है. अगले चार-पांच दिन पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जोधपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.
कल का मौसम बिहार: मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक बिहार में नम पूर्वी हवाएं चलती रहेंगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, हवा चलने से मौसम सुहाना रहेगा, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उमस भी बढ़ेगी.
ये भी पढें: Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट, यहां जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आज के मौसम पर स्काईमेट ने क्या कहा?
मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी कल यानी 4 सितंबर का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात में मध्यम से भारी बारिश संभव है. विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं.