
South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जाएगा. यह टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का तीसरा फाइनल मुकाबला होगा. इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से भारत को मात देकर ट्रॉफी जीती थी. इस लिहाज से देखा जाए तो SA बनाम AUS WTC 2025 फाइनल ऐसा पहला मौका है जब भारत इस खिताबी मुकाबले का हिस्सा नहीं है. साथ ही यह पहला मौका भी होगा जब साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा बनेगी. लॉर्ड्स में अभ्यास की इजाजत न मिलने पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई फैंस, ऐतिहासिक ग्राउंड में टीम इंडिया कर रही प्रैक्टिस
टेस्ट क्रिकेट को हमेशा से क्रिकेट का सबसे शालीन और प्रतिष्ठित प्रारूप माना गया है. इसीलिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल को जीतना किसी भी देश के लिए गर्व की बात होगी. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि उन्होंने पिछली बार कोई ICC खिताब 1998 में जीता था, जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने पर टिकी होंगी, जिससे वे अपने टाइटल डिफेंस को पूरा कर सकें.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल शेड्यूल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून 2025 से भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे (IST) से शुरू होगा. यह टेस्ट मैच अन्य पारंपरिक टेस्ट मुकाबलों की तरह पांच दिन तक यानी 15 जून तक खेला जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल वेन्यू
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला यह महामुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा, जिसे "क्रिकेट का मक्का" भी कहा जाता है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल मुकाबले को भारत में लाइव देखने के लिए दर्शकों के पास दो प्रमुख विकल्प मौजूद हैं. टेलीविजन पर इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. भारत में फैंस इस ऐतिहासिक मुकाबले को Star Sports 1 HD/SD और Star Sports 1 Hindi चैनलों पर लाइव देख सकेंगे. यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सुनहरा मौका होगा. वही, इस महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जहां दर्शक अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए मैच का आनंद ले सकते हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल: स्क्वाड
साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: टे़म्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कोर्बिन बॉश, काइल वेरेन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, मैट कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
(ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट)