AUS vs SA WTC 2025 Final: लॉर्ड्स में अभ्यास की इजाजत न मिलने पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई फैंस, ऐतिहासिक ग्राउंड में टीम इंडिया कर रही प्रैक्टिस
Australia (Photo: @ESPNcricinfo)

South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला  11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं, लेकिन मैच से ठीक पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में इतिहास रच सकते हैं ट्रैविस हेड, खतरे में विराट कोहली का भी ये खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हाउस फॉक्सक्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 जून (शनिवार) को लॉर्ड्स में अभ्यास करने की अनुमति नहीं दी गई. बताया गया कि उस दिन भारतीय टीम मैदान का उपयोग कर रही थी, जिसके चलते पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को नेट्स में पसीना बहाने का मौका नहीं मिला.

गौरतलब है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी फिलहाल इंग्लैंड में है और 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. भारत को लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट 10 जुलाई को खेलना है, लेकिन बावजूद इसके उन्हें लॉर्ड्स की सुविधाओं का प्रयोग करने की अनुमति दी गई जबकि ऑस्ट्रेलिया को, जिनका फाइनल 11 जून को है, कुछ समय के लिए रोक दिया गया.

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं दिया.सोमवार को प्रेस से बातचीत के दौरान कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वो लॉर्ड्स में इस बार बेहतर और सौम्य व्यवहार की उम्मीद कर रहे हैं. यह बयान 2023 की एशेज सीरीज की उस घटना की ओर इशारा करता है जब लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एमसीसी के कुछ सदस्यों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से बदसलूकी की थी, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था.