मुंबई की सड़कों पर दिखी रोहित शर्मा की पुरानी Lamborghini Urus, 'हिटमैन' ने Dream11 विजेता को तोहफे में दी थी कार, देखें वीडियो

Rohit Sharma's Formerly Owned-Lamborghini Urus Spotted on Mumbai Roads: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की पुरानी Lamborghini Urus एक बार फिर मुंबई की सड़कों पर नजर आई, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. स्पेशल '0264' नंबर प्लेट वाली इस नीली लग्जरी कार को रोहित शर्मा ने Dream11 प्रतियोगिता के विजेता युवराज वाघ को बतौर इनाम गिफ्ट किया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह कार मुंबई की सड़कों पर दौड़ती नजर आई, जिसे देखकर लोग तस्वीरें खींचते दिखे. हालांकि अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि Dream11 विजेता युवराज वाघ ने शायद यह कार बेच दी है. लेकिन फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. यह कार रोहित शर्मा के गाड़ियों के कलेक्शन में काफी खास मानी जाती थी और इसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है.

मुंबई की सड़कों पर दिखी रोहित शर्मा की पुरानी Lamborghini Urus