
Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश का ध्यान खींचा है, और अब इस मामले में सबसे अहम किरदार सोनम रघुवंशी की ट्रांजिट प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सोमवार को जैसे ही सभी कागजी कार्यवाहियां पूरी होंगी, सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से मेघालय के शिलांग ले जाया जाएगा. माना जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इस हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ सकता है. VIDEO: 'मुस्कान' जितनी ही खतरनाक निकली 'सोनम'! शादी और हनीमून के बाद कर दी पति की हत्या.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिलांग से आई पुलिस टीम सोमवार देर रात मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रांजिट रिमांड की अर्जी पेश करेगी. जैसे ही अनुमति मिलेगी, सोनम को शिलांग ले जाया जाएगा, जहां उससे पूछताछ का नया दौर शुरू होगा. पुलिस को उम्मीद है कि सोनम से कड़ाई से पूछताछ में कई चौंकाने वाले राज सामने आ सकते हैं.
प्रेमी के साथ रची थी हत्या की साजिश
मेघालय पुलिस ने पहले ही दावा किया है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए सोनम ने चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को सुपारी देकर बुलाया था. तीन शूटर्स उत्तर प्रदेश से पकड़े गए हैं. चौथा आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार हुआ है. सोनम वर्तमान में यूपी पुलिस की हिरासत में है, जिसे जल्द ही मेघालय पुलिस को सौंपा जाएगा.
फोन के जरिए रची गई थी हत्या की पूरी योजना
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सोनम का प्रेमी राज कभी शिलांग गया ही नहीं. उसने सारा प्लान फोन कॉल्स के जरिए तैयार किया. पुलिस के मुताबिक: राज ने सोनम को लगातार फोन पर निर्देश दिए. सोनम ने शिलांग में मौजूद किलर्स से खुद मिलकर योजना को आगे बढ़ाया. सभी आरोपी चेरापूंजी पहुंचे, जहां सोनम ने राजा को सुनसान जगह ले जाकर किलर्स से मिलवाया. वहां राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई
पूछताछ से खुलेंगे और भी राज
अब जबकि सोनम को शिलांग ले जाया जा रहा है, पुलिस उससे हत्या की पूरी साजिश की कड़ी दर कड़ी जानकारी लेने की कोशिश करेगी. आरोपियों से पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, वे इस मर्डर केस को और रहस्यमय बना रही हैं. पुलिस जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है.