
Indore Couple Missing News: इंदौर (MP) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का राज अब खुलता जा रहा है. नई-नई शादी के बाद हनीमून पर निकला जोड़ा अचानक लापता हुआ और अब मामला पत्नी सोनम द्वारा पति की हत्या तक पहुंच गया है. ये कहानी किसी फिल्मी सस्पेंस से कम नहीं लग रही, लेकिन सच्चाई इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली है. राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. शादी के 8 दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी और फिर मेघालय के शिलांग गए.
23 मई तक सबकुछ ठीक लग रहा था, लेकिन उसी दिन दोपहर बाद से दोनों के मोबाइल बंद हो गए और परिवार का संपर्क टूट गया.
राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा
Within 7 days a major breakthrough has been achieved by the #meghalayapolice in the Raja murder case … 3 assailants who are from Madhya Pradesh have been arrested, female has surrendered and operation still on to catch 1 more assailant .. well done #meghalayapolice
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) June 9, 2025
सोनम ही निकली पति की हत्यारन
VIDEO | Uttar Pradesh: Missing Indore woman Sonam Raghuvanshi, who is believed to have hired three men to kill her husband, has been found safe at a dhaba in Ghazipur.
She has undergone a medical examination and is currently being kept at a One Stop Center for safety and further… pic.twitter.com/AW7cSFQnA6
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2025
शादी के वक्त का वीडियो आया सामने
दिल दहला देने बाला मामला :- सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई , सोनम रघुवंशी ने सरेंडर किया, पिता का आरोप पुलिस ने फंसाया #SonamRaghuvanshi pic.twitter.com/zGsxqYPsQS
— Monika Singh (@11monikaSingh) June 9, 2025
खाई से बरामद हुआ था राजा का शव
24 मई से परिवार वालों ने बार-बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बाद में पता चला कि जिस गाड़ी में ये दोनों घूम रहे थे, वो लावारिस हालत में मिली. इसके बाद परिजनों ने शिलांग पहुंचकर पुलिस के साथ तलाश शुरू की. 2 जून को राजा का शव एक खाई से बरामद हुआ, जिसे ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से ढूंढा गया. शव सड़ चुका था, जिससे मामला और गंभीर हो गया.
वहीं, सोनम लापता थी और पूरे देश में उसकी तलाश हो रही थी. इसी बीच मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया.
यूपी में सोनम ने आत्मसमर्पण किया
संगमा ने बताया कि सोनम ने आत्मसमर्पण कर लिया है और वह इस हत्या की साजिश में शामिल थी. साथ ही मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी एक आरोपी की तलाश जारी है. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे के पास बदहवास हालत में पाया गया. उसे वहां की पुलिस ने बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भेजा और एमपी पुलिस को सूचना दी.
अब सोनम से पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि इस पूरे मर्डर मिस्ट्री की परतें खुलेंगी.
परिवार ने CBI जांच की मांग की थी
इस घटना ने न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है. एक शादीशुदा जोड़ा, हनीमून की ट्रिप, अचानक लापता, फिर पति की हत्या और पत्नी का आरोपी बनकर सामने आना. ये सब एक खौफनाक कहानी जैसा लग रहा है. राजा के परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था. मेघालय के मंत्री और राज्य पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है.
अब सबकी निगाहें सोनम की जुबान पर टिकी हैं. आखिर क्या वजह थी जो एक नई नवेली दुल्हन अपने ही पति की हत्या में शामिल हुई? क्या ये पहले से प्लान था? कौन हैं वो तीन और आरोपी? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में सामने आएंगे.