VIDEO: 'मुस्कान' जितनी ही खतरनाक निकली 'सोनम'! शादी और हनीमून के बाद कर दी पति की हत्या, राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बड़ा खुलासा?
Photo- ANI & X

Indore Couple Missing News: इंदौर (MP) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का राज अब खुलता जा रहा है. नई-नई शादी के बाद हनीमून पर निकला जोड़ा अचानक लापता हुआ और अब मामला पत्नी सोनम द्वारा पति की हत्या तक पहुंच गया है. ये कहानी किसी फिल्मी सस्पेंस से कम नहीं लग रही, लेकिन सच्चाई इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली है. राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. शादी के 8 दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी और फिर मेघालय के शिलांग गए.

23 मई तक सबकुछ ठीक लग रहा था, लेकिन उसी दिन दोपहर बाद से दोनों के मोबाइल बंद हो गए और परिवार का संपर्क टूट गया.

ये भी पढें: Indore Couple Missing Case: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी गिरफ्तार, मेघालय पुलिस ने कहा ‘उसने हत्यारों को हायर किया था’

राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा

सोनम ही निकली पति की हत्यारन

शादी के वक्त का वीडियो आया सामने

खाई से बरामद हुआ था राजा का शव

24 मई से परिवार वालों ने बार-बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बाद में पता चला कि जिस गाड़ी में ये दोनों घूम रहे थे, वो लावारिस हालत में मिली. इसके बाद परिजनों ने शिलांग पहुंचकर पुलिस के साथ तलाश शुरू की. 2 जून को राजा का शव एक खाई से बरामद हुआ, जिसे ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से ढूंढा गया. शव सड़ चुका था, जिससे मामला और गंभीर हो गया.

वहीं, सोनम लापता थी और पूरे देश में उसकी तलाश हो रही थी. इसी बीच मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया.

यूपी में सोनम ने आत्मसमर्पण किया

संगमा ने बताया कि सोनम ने आत्मसमर्पण कर लिया है और वह इस हत्या की साजिश में शामिल थी. साथ ही मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी एक आरोपी की तलाश जारी है. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे के पास बदहवास हालत में पाया गया. उसे वहां की पुलिस ने बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भेजा और एमपी पुलिस को सूचना दी.

अब सोनम से पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि इस पूरे मर्डर मिस्ट्री की परतें खुलेंगी.

परिवार ने CBI जांच की मांग की थी

इस घटना ने न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है. एक शादीशुदा जोड़ा, हनीमून की ट्रिप, अचानक लापता, फिर पति की हत्या और पत्नी का आरोपी बनकर सामने आना. ये सब एक खौफनाक कहानी जैसा लग रहा है. राजा के परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था. मेघालय के मंत्री और राज्य पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है.

अब सबकी निगाहें सोनम की जुबान पर टिकी हैं. आखिर क्या वजह थी जो एक नई नवेली दुल्हन अपने ही पति की हत्या में शामिल हुई? क्या ये पहले से प्लान था? कौन हैं वो तीन और आरोपी? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में सामने आएंगे.