Bihar: पटना से आरा, बक्सर का सफर होगा आसान; रेलवे बोर्ड को भेजा गया नमो मेट्रो का प्रस्ताव
Namo Metro | X

पटना: बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही पटना से आरा होते हुए बक्सर तक नमो मेट्रो ट्रेन चल सकती है. इसको लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. अगर मंजूरी मिलती है, तो यह ट्रेन बिहार के हजारों यात्रियों के लिए सफर को न केवल तेज बनाएगी, बल्कि सुविधाजनक भी करेगी. नमो मेट्रो पारंपरिक रेलवे ट्रैक पर चलने वाली हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसकी डिजाइन मेट्रो जैसी है. यह ट्रेन 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है. इसमें ऑटोमैटिक डोर लॉकिंग सिस्टम, अधिक खड़े होने की जगह, आरामदायक सीटें और हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. यानी यह आम ट्रेनों की तुलना में कहीं ज्यादा आधुनिक और आरामदायक है.

कहां तक चलती है अभी की ट्रेन?

फिलहाल नमो भारत एक्सप्रेस जय नगर से पटना तक चल रही है. यह ट्रेन सुबह 5:28 बजे जय नगर से चलती है और 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है. रास्ते में सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और मोकामा जैसे स्टेशनों पर रुकती है. वापसी में यह शाम 6:05 बजे पटना से चलकर रात 11:45 बजे जय नगर पहुंचती है.

क्यों जरूरी है विस्तार?

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन पटना पहुंचने के बाद करीब पांच घंटे तक जंक्शन पर खड़ी रहती है. इस समय का सदुपयोग करने और अधिक यात्रियों को सुविधा देने के लिए दानापुर मंडल ने इसका विस्तार हाजीपुर मुख्यालय होते हुए आरा और बक्सर तक करने का प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव के अनुसार, हर दिन करीब 600 यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

सीधी कनेक्टिविटी का फायदा

अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो आरा और बक्सर के यात्री सीधे समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी होते हुए जय नगर तक का सफर कर सकेंगे. इससे खासकर उन लोगों को बड़ा फायदा होगा, जिन्हें शिक्षा, रोजगार या अन्य कारणों से उत्तर बिहार और मिथिलांचल की ओर यात्रा करनी पड़ती है.

कितना होगा किराया?

फिलहाल पटना से जय नगर के लिए स्लीपर क्लास का किराया 340 रुपये और जनरल क्लास का 85 रुपये है. लेकिन आरा और बक्सर तक के किराए की अभी घोषणा नहीं की गई है. रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद ही इसका निर्धारण किया जाएगा.

अगर यह प्रस्ताव पास होता है, तो यह बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी. तेज रफ्तार, आधुनिक सुविधाओं और सीधी कनेक्टिविटी के साथ नमो मेट्रो भविष्य में राज्य के रेल नेटवर्क को एक नई दिशा दे सकती है.