
England National Cricket Team vs India National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले(Headingley) में खेला जाएगा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने और अब उनके पास एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है. रूट ने अब तक 13006 रन बनाए हैं और वे टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इन 3 खामियों से पाना होगा निजात
जो रूट का टेस्ट में औसत 50.80 है. उन्होंने अब तक 36 शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं. वह सिर्फ एक और शतक बनाकर राहुल द्रविड़ को टेस्ट शतकों की सूची में पीछे छोड़ देंगे. द्रविड़ ने टेस्ट करियर में 13288 रन बनाए थे और रूट अब उनसे सिर्फ 283 रन दूर हैं. यही नहीं, रूट के पास दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस (13289 रन) को भी पीछे छोड़ने का मौका है. ऐसे में भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में रूट दो दिग्गजों राहुल द्रविड़ और कैलिस को पछाड़ सकते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं. उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए थे. उनके बाद रिकी पोंटिंग (13378 रन) और फिर द्रविड़ का नंबर आता है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम, तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर और पांचवां टेस्ट लंदन में खेला जाएगा.