VIDEO: जो भी सामने आया कुचलता चला गया...भदोही की सड़क पर काली थार ने बरपाया कहर, घटना के बाद लोगों में दहशत
Photo- @iMayankIndian_ & @bhadohipolice/X

Bhadohi Hit and Run Video: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिंद्रा थार ने बाजार में चल रहे राहगीरों और अन्य वाहनों को कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और टक्कर के बाद भी नहीं रुकी. लोगों ने किसी तरह जान बचाई, लेकिन कई बाइकें और रिक्शे इसकी चपेट में आ गए. यह घटना मर्यादपट्टी इलाके में भरत टॉकीज चौराहे के पास हुई, जहां एक शराब की दुकान है. यह दुकान एक मंदिर और दो मस्जिदों के बेहद करीब स्थित है, जहां हर दिन शराब पीकर हंगामा करने वालों की भीड़ जुटती है.

स्थानीय लोग काफी समय से इस दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब हालात बेकाबू हो चुके हैं.

ये भी पढें: Gang Rape Case: सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सात साल से फरार व्यक्ति भदोही में गिरफ्तार

काली थार से कई गाड़ियों को कुचला

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दो बाइक पूरी तरह से चकनाचूर

शनिवार शाम (7 जून) को स्थिति तब और बिगड़ गई, जब एक काली थार और सफेद हुंडई वेन्यू कार में सवार लोगों के बीच बहस हो गई. पहले गाली-गलौज हुई, फिर मामला हाथापाई में बदल गया. फिर थार ड्राइवर घबरा गया और गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थार बेकाबू होकर बाइक चालकों की ओर बढ़ती है, जिससे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते हैं. दो बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं, जबकि हुंडई वेन्यू कार को घसीटते हुए कई मीटर तक घसीटा गया. इस घटना से इलाके में अफरातफरी और दहशत फैल गई.

शराब दुकान बनी मुसीबत

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुख्य आरोपी सुहेल पुत्र इम्तियाज (28) को गिरफ्तार कर लिया है, बाकियों की तलाश जारी है. भदोही पुलिस का कहना है कि हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. जो भी दोषी होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.”

स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब दुकान के चलते इस चौराहे पर रोज कोई न कोई बवाल होता है. यह दुकान उनके लिए रोज की मुसीबत बन गई है. बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने मांग की है कि धार्मिक स्थलों के पास इस तरह की दुकानों को तुरंत बंद किया जाए ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहे.