भदोही (उप्र), पांच जून : भदोही जिले में 2018 में एक दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सात साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सात साल से फरार सुदामा सिंह के खिलाफ एक विशेष (एससी/एसटी) अदालत से गैर जमानती वारंट जारी था. उन्होंने बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर सुदामा सिंह को बुधवार देर शाम जिले के चौरी थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह घटना जिले के चौरी थाना इलाके में 18 सितंबर, 2018 की दोपहर की है जब 40 वर्षीय एक दलित महिला घर से दवा लेने जा रही थी. पुलिस के मुताबिक, डोमनपुर गांव से गुजरते हुए साहिब बाबा मजार के पास महिला के गांव के सुनील कुमार सरोज ने एक साज़िश के तहत उसे बातचीत के लिए रोका.उन्होंने बताया कि उसी समय डोमनपुर गांव के सुदामा सिंह और टिंकू सिंह भी आ गए. तीनों महिला को ज़बरदस्ती खींच कर एक बगीचे में ले गए जहां उन्होंने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया. यह भी पढ़ें :देश की खबरें | ठाकरे भाइयों को एक दूसरे से बात करनी चाहिए: गठबंधन की संभावना पर अमित ठाकरे ने कहा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के दूसरे दिन महिला अपने पति और अन्य लोगों के साथ चौरी थाना आई और मामला दर्ज कराया. सुनील और टिंकू सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन घटना के बाद से आरोपी सुदामा सिंह फरार था. मांगलिक ने बताया कि सुदामा सिंह के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी था और पुलिस उसकी तलाश में थी.













QuickLY