उत्तर प्रदेश: भदोही जिले में रविवार रात एक दुर्गा पूजा पंडाल में आरती के समय भीषण आग लग गई. घटना औराई कोतवाली क्षेत्र की है. भदोही के जिलाधिकारी के मुताबिक हादसे में अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो गई है वहीं करीब 64 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. दुर्गा पूजा पंडाल में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पंडाल में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी. VIDEO: खौफनाक! इंडोनेशिया के स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा, अबतक 127 लोगों की मौत
पुलिस प्रशासन ने बताया है कि घटना में घायल लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. कुछ घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अस्पताल में घायलों के उचित देखभाल को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के पास अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटो के देख पंडाल में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में झुलसे हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पंडाल में जगह कम थी, जिसकी वजह से बाहर निकलने में लोगों को काफी समय लगा और बड़ी संख्या में लोग झुलस गए.
उत्तर प्रदेश: भदोही के औराई कस्बे में कल रात एक दुर्गा पंडाल में अचानक आग लगने से 3 लोगों की मृत्यु हुई। इसमें 12 और 10 साल के 2 लड़के और 45 साल की एक महिला की मृत्यु हुई है।
तस्वीरें आज सुबह घटना स्थल की हैं। pic.twitter.com/zb5LYjvlIX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2022
भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि इस हादसे में 12 वर्षीय अंकुश सोनी, 10 वर्षीय नवीन, 45 वर्षीय जया देवी नाम की महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. कुल 64 लोग झुलसे थे. 42 लोगों का इलाज वाराणसी में, चार का प्रयागराज और अन्य का भदोही के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में घटना की जांच के लिए एसआईटी (SIT) टीम का गठन किया गया है. जांच टीम को पंडाल में हैलोजन के पास से आग लगने के साक्ष्य मिले है. आग किन वजहों से लगी इसकी जांच की जा रही है. डीएम ने कहा जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस संबंध में पुलिस प्रशासन इस दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों से भी बात कर रहा है और घटना के संबंध में जानकारी जुटा रहा है.