Weather Forecast For 1 September: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 1 सितंबर का पूर्वानुमान
Photo Credit- ANI

Weather Forecast For 1 September: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 1 सिंतबर के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी किया है. आईएमडी ने रविवार को विदर्भ और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठावाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत तमाम राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है.

कल का मौसम दिल्ली: मौसम विभाग ने 3 सितंबर तक दिल्ली और एनसीआर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.

ये भी पढें: Delhi Rain: बारिश से जगह-जगह जलभराव, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया

कैसा रहेगा कल का मौसम?

कल का मौसम उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग ने 2 और 3 सितंबर को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. कल भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

कल का मौसम राजस्थान: मौसम विभाग ने रविवार को सिरोही को छोड़कर पूरे पूर्वी राजस्थान में बारिश की चेतावनी जारी की है. भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और टोंक में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

कल का मौसम मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में बारिश का एक मजबूत सिस्टम सक्रिय हो रहा है. इसके चलते 1 सितंबर से प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी का कहना है कि 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. ऐसा कम दबाव वाले क्षेत्र के सिस्टम के बढ़ते असर के कारण होगा.

कल का मौसम बिहार: मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश में यह दूसरा मौका है जब मानसून कमजोर पड़ा है. इससे पहले जुलाई माह में 2 सप्ताह तक मानसून कमजोर पड़ा था.