Weather Forecast Tomorrow: देशभर में अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 107.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. जिससे कई हिस्सों में जलजमाव हो गया. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. दिल्ली सरकार ने आज भी बारिश बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही मच गई है. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बादल फट गया और पैदल मार्ग का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया. मूसलाधार बारिश से गौरीकुंड में भी मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया. केदारनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालु अभी भी फंसे हुए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में शिमला के रामपुर क्षेत्र में समेज खड्ड में बादल फटने के बाद लगभग 36 लोग लापता हो गए हैं.
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 अगस्त के का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आईएमडी ने बताया कि कल मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जाने 1 अगस्त का पूर्वानुमान
कैसा रहेगा कल का मौसम?
1) Monsoon is likely to be active over Northwest India during next 3 days and over Central India during next 4-5 days. pic.twitter.com/JwDuF4t2iy
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 1, 2024
इसके अलावा अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में और अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य भारत में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. सप्ताह के अधिकांश दिनों में पश्चिमी तट पर कहीं-कहीं भारी वर्षा जारी रहने के आसार हैं. वहीं, स्काईमेट के मौसम विज्ञान और जलवायु विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार, गुजरात के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण फैल जाएगा, जिससे मानसून की रेखा उत्तर की ओर बढ़ेगी, जिससे उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश होगी और भूस्खलन का खतरा बढ़ जाएगा. अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के सहारनपुर और आस-पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.