Farmers Protest: करनाल में SDM का 'सिर में लाठी मारने' वाला वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमाई, हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने की निष्पक्ष जांच की मांग, 5 खास बातें
करनाल में किसानों का आंदोलन और पुलिस का लाठीचार्ज. (Photo Credit-ANI Twitter)

Haryana Farmers Protest: हरियाणा में आज हुए किसान आंदोलन के दौरान कई तस्वीरे सामने आई. करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा (Karnal Bastara Toll Plaza) पर किसानों को जमकर पीटा. इस दौरान कई किसानों के सिर में गंभीर चोटें आईं. वहीं करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा (Karnal SDM Ayush Sinha Viral Video) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो पुलिस को 'सिर पर लाठी' मारने और 'सिर फोड़ देने' का निर्देश देते नजर आ रहे हैं. वहीं, करनाल में हुए लाठीचार्ज का असर पूरे हरियाणा में देखा गया. किसानों ने अगल-अलग इलाकों में चक्काजाम कर दिया. यहां पढ़िए आज हुए आंदोलन के पांच बड़े अपडेट-

1) करनाल में किसानों का आंदोलन और पुलिस का लाठीचार्ज

करनाल में बीजेपी ने शनिवार को एक सभा का आयोजन किया था जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. इस आयोजन के ठीक एक दिन पहले शुक्रवार शाम को वीडियो जारी किसानों ने इस रैली का विरोध करने की बात कही. किसान बसताड़ा हाईवे पर पहुंचे और टोल प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया. किसानों को हटाने के लिए पुलिस जमकर लाठियां चलाई. कई किसानों के सिर में गंभीर चोटें आईं. वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी आई जिसमें बुजुर्ग किसानों को पुलिस वहीं दूसरी ओर इस बैठक का विरोध कर रहे किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाज़ा पर जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस ने विरोध कर रहे किसानों पर जमकर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज की ख़बर फैलते ही पूरे प्रदेश में कई जगह किसानों ने रोड और टोल जाम कर दिए.

2) करनाल लाठीचार्ज का असर पूरे राज्य में, पंचकुला में किसानों का चक्काजाम

किसानों पर करनाल में लाठिया बरसीं तो हरियाणा में जगह-जगह आंदोलन और चक्काजाम शुरू हो गया. पंचकुला में लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने चांदीमंदिर के पास स्थित टोल प्लाजा जाम कर दिया. इससे पंचकुला-शिमला हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया. टोल प्लाजा के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. वहीं राज्य के अन्य इलाकों से भी सड़के और हाईवे जाम होने की खबरें सामने आई है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: किसानों का 'सिर फोड़' देने वाला वीडियो वायरल, करनाल एसडीएम ने दिए थे पुलिस को 'सिर पर लट्ठ मारने' के निर्देश

3) किसानों पर लाठीचार्ज की विपक्ष ने की निंदा, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने की जांच की मांग

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने वीडियो जारी कर कड़ी निंदा की है. किरण चौधरी ने कहा कि किसान प्रधान देश में किसानों पर बर्बरता से लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने कृषि कानून लागू कर किसानों को तोड़ा, तो हरियाणा सरकार ने नया भूमि अधिग्रहण बिल लाकर किसानों का नाश कर दिया है. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने बयान में कहा कि अन्नदाता पर लाठियां बरसाना अलोकतांत्रिक और अमानवीय है. लोकतंत्र में सभी को विरोध दर्ज करने का संवैधानिक हक है. सरकार लाठी-गोली से नहीं, लोगों का दिल जीतकर चलती है. ऐसा लगता है कि सरकार पहले ही ऐसा करने का मन बना चुकी थी. पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

4) डिप्टी कलेक्टर बोले-किसान नहीं माने तो किया लाठीचार्ज

डिप्टी कलेक्टर निशांत यादव ने बताया कि किसानों ने सुबह एक बार करनाल की तरफ बढ़ना चाहा था. उन्होंने कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे को भी जाम कर दिया था. किसानों से बात करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी गए थे, क्योंकि लोगों को हाईवे जाम होने से परेशानी हो रही थी. किसानों को आराम से प्रदर्शन करना चाहिए था. डीसी के अनुसार, जब किसान नहीं माने तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग किया. इसमें कुछ पुलिसकर्मियों और किसानों को चोटें आईं. किसानों से अपील है कि वे आराम से बैठकर विरोध करें. हाईवे पर यातायात में बाधा डालने वालों को सहन नहीं किया जाएगा.

5) करनाल एसडीएम का वीडियो वायरल- सिर में लाठी मारने के निर्देश

इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा चर्चा उस वीडियो की हो रही है जिसमें करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा किसानों के सिर पर लाठी मारने की बात कर रहे हैं. करनाल एसडीएम वीडियो में पुलिस को निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं कि भले ही सिर फोड़ दो लेकिन यहां से कोई आदमी अंदर नहीं घुसना चाहिए. नियमों के मुताबिक, लाठीचार्ज के दौरान पैरों से ऊपर लाठी नहीं मारी जानी चाहिए लेकिन आज हुए लाठी चार्ज में कई किसानों को सिर में गंभीर चोट आई है.