Haryana Farmers Protests Karnal SDM Viral Video: हरियाणा के करनाल में भाजपा की बैठक से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हरियाणा के करनाल में आज किसान आंदोलन (Haryana Farmers Protests) के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला. खट्टर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया.
इस लाठीचार्ज में कई किसानों को गंभीर चोटें आईं. करनाल में किसानों पर हुए इस लाठीचार्ज की ख़बर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. लाठीचार्ज से नाराज़ किसानों ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में सड़कों, हाईवे और टोल-प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया.
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े एक वीडियो आग लगा दी. वीडियो में ज़िले के एक शीर्ष अधिकारी (Karnal SDM Ayush Sinha) पुलिसकर्मियों को पाठ पढ़ा रहे हैं कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को कैसे भी करके रोकना है, चाहे उनका सिर में चोट ही क्यों न लग जाए.
On the day, Modi inaugurated the new memorial at Jallianwala Bagh, his General Dyer is unleashed on farmers in Karnal, Haryana.
SDM is seen telling police officers to crack farmers heads. pic.twitter.com/Yji45lXkOU
— CPI (M) (@cpimspeak) August 28, 2021
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वारयरल हो रहे इस वीडियो में, करनाल के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आयुष सिन्हा पुलिसकर्मियों के एक समूह के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं और उन्हें निर्देश दे रहे हैं कि कोई भी विरोध करने वाला किसान क्षेत्र में एक निश्चित बैरिकेड से आगे न जाए.
वो किसी टीचर की तरह पाठ पढ़ाते नज़र आ रहे हैं. पुलिस वालों से कहते हैं- "यह बहुत सरल और स्पष्ट है, वह कोई भी हो, चाहे वह कहीं से भी हो, किसी को भी वहां पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
हम किसी भी कीमत पर इस रेखा को नहीं टूटने देंगे. बस अपनी लाठी उठाओ और उन्हें जोर से मारो ... यह बहुत स्पष्ट है, किसी भी निर्देश की कोई आवश्यकता नहीं है, बस उन्हें जोर से पीटें. अगर मैं यहां एक भी प्रदर्शनकारी को देखता हूं, तो मैं उनके सिर फोड़ते देखना चाहता हूं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं, भाजपा सांसद वरुण गांधी सहित कई लोगों ने इस अधिकारी की आलोचना भी की.