कोरोना संकट: एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया बोले-अगर लोग अपने आप को सुरक्षित रखेंगे, लक्षण होने पर सामने आएंगे तो मृत्यु दर भी कम होगी
एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Photo Credits-ANI twitter)

नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) महामारी का कोहराम देश में जारी है. कोरोना वायरस की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना (Coronavirus) के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) को तीसरी बार बढाकर 17 मई तक किया गया है. कोरोना की वैक्सीन बनाने की कोशिश भारत सहित पूरी दुनिया कर रही है. इसी बीच एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) आज गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर चर्चा की और डॉक्टरों को कई टिप्स भी दिए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार  डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इस दौरान कहा कि सामुदायिक भागीदारी बहुत जरूरी है, अगर लोग अपने आप को सुरक्षित रखेंगे, लक्षण होने पर आगे आएंगे तो मृत्यु दर भी कम होगी और इससे हम प्रसार भी रोक पाएंगे क्योंकि ट्रांसमिशन की चेन समुदाय के जरिए ही होती है. यह भी पढ़े-कोरोना का प्रकोप जून-जुलाई में पहुंच सकता है चरम पर, एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताई ये बड़ी वजह

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि गुजरात में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. इसी के चलते सूबे के सीएम विजय रूपाणी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था जिसके बाद एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ. मनीष सुनेजा को गुजरात भेजने का निर्णय लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना को लेकर दूसरे पायदान पर है. गुजरात में शनिवार सुबह तक कुल 7 हजार 402 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1 हजार 872 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. जबकि 449 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है.