Bhopal AIIMS: शख्स की आंख से निकाला 1 इंच बड़ा परजीवी कीड़ा! एम्स के डॉक्टरों ने किया मरीज का सफल इलाज, कई दिनों से था परेशान
Credit-(Pixabay)

भोपाल, मध्य प्रदेश: कभी कभी देश के हॉस्पिटलों में ऐसे जटिल ऑपरेशन सामने आते है, जो कभी कभार ही किए जाते  है. ऐसा ही एक ऑपरेशन भोपाल के एम्स में सामने आया है. जहांपर एक शख्स की आंख से 1 इंच के परजीवी कीड़े को ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया. शख्स की आंख की रेटिना से इस परजीवी कीड़े को बाहर निकाला गया है.

बताया जा रहा है की शख्स को काफी दिनों से धुंधला दिखाई दे रहा था. मरीज को आई ड्रॉप्स और टैबलेट्स दी गई थी, लेकिन उससे पूरी तरह से राहत नहीं मिली. इसके बाद मरीज भोपाल के एम्स पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने लेजर फायर टेक्निक का इस्तेमाल कर कीड़े को बाहर निकाला और इस मरीज की आंखे बचाई.ये भी पढ़े:VIDEO: आंख के अंदर से निकला परजीवी कीड़ा! वायरल वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के रुसल्ली के रहनेवाले 35 साल के एक मरीज की आंखों में लालिमा और उसकी नजरें कमजोर हो रही थी. मरीज ने कई डॉक्टरों को दिखाया. डॉक्टर ने मरीज को आई ड्रॉप्स और मेडिसिन दी, जिससे मरीज को थोड़ी राहत मिली, लेकिन बीमारी समाप्त नहीं हुई. जिसके बाद मरीज भोपाल के एम्स पहुंचे. यहां जांच के दौरान उनकी आंख के कांचीय द्रव (विट्रियस जेल) में एक जीवित परजीवी कीड़ा पाया गया.

डॉक्टर ने दी जानकारी

एम्स के मुख्य रेटिना सर्जन डॉ. समेंद्र करखुर ने बताया कि, आंख से एक बड़े और जीवित परजीवी को निकालना अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है. उन्होंने कहा, 'यह कीड़ा पकड़ने से बचने की कोशिश करता है, जिससे सर्जरी और भी मुश्किल हो जाती है. इसे सुरक्षित रूप से निकालने के लिए हमने उच्च सटीकता वाली लेजर-फायर तकनीक का उपयोग किया, जिससे परजीवी को बिना आसपास की नाजुक रेटिना संरचनाओं को नुकसान पहुंचाए निष्क्रिय कर दिया गया.

इस परजीवी की पहचान ग्नाथोस्टोमा स्पिनिजेरम के रूप में हुई, जो आंख के अंदर पाया जाता है. यह परजीवी कच्चे या अधपके मांस के सेवन से मानव शरीर में प्रवेश करता है और त्वचा, मस्तिष्क और आंखों सहित विभिन्न अंगों में प्रवास कर गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. अर्थात जो लोग नॉनवेज खाते हैं उन्हें इसका खतरा है. शाकाहारी लोगों को कम से कम इस मामले में चिंता करने की जरूरत नहीं है.