
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से मां-बेटा उसके मलबे में दब गए. इस हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जिस इमारत की दीवार गिरी, वह एक अवैध गोदाम था, जहां भारी टाइल्स को बिना किसी ठोस सहारे के रखा गया था. इसी वजह से दीवार कमजोर हो गई और अचानक भरभरा कर गिर गई.
स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण के लिए लापरवाह अधिकारियों और भू-माफियाओं को दोषी ठहराया. समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में घटना के बाद की स्थिति को दिखाया गया है, जिसमें साइट पर मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है.
UP: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, जांच के आदेश.
घटनास्थल का वीडियो आया सामने
Ghaziabad, Uttar Pradesh: A wall collapse in an under-construction building buried a mother and son. The son died, while the mother is critical. The illegal warehouse stored heavy tiles without support, causing the collapse. Locals blame land mafias and lack of municipal… pic.twitter.com/qm2fXLVgn8
— IANS (@ians_india) March 11, 2025
इस दर्दनाक हादसे के बाद समाचार एजेंसी IANS द्वारा एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें मलबे में बिखरी टाइल्स और टूटी हुई दीवार साफ दिखाई दे रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि गाजियाबाद और उसके आसपास के इलाकों में अवैध निर्माण लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिनकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.