गोंडा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्कूलों और स्वास्थ सेवाओं का हाल काफी बुरा है. मंच से दावें तो बड़े बड़े किए जाते है, लेकिन जमीनी हकीकत काफी अलग है. गोंडा जिले के झंझरी ब्लॉक के जिला हॉस्पिटल का हाल काफी खराब है. जगह जगह पर पानी और कीचड़ भरा होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हॉस्पिटल से एक वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद लोगों ने काफी रोष जताया है. यहांपर एक मरीज जो स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है और एक महिला, एक बच्चा और एक शख्स उस स्ट्रेचर को खींच रहे है.
इस जगह काफी कीचड़ और पानी भरा हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @rashidkhanlive1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Ballia: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ सेवा बदहाल! बलिया के जिला हॉस्पिटल में मोबाइल के टॉर्च में किया गया मरीज का इलाज; VIDEO
गोंडा जिले के हॉस्पिटल का हाल
सिस्टम की लाचारी की एक और तस्वीरें आई सामने,
कीचड़ के बीच तिमारदार स्ट्रेचर ले जाते हुए दिखे,
सिस्टम की लाचारी के कारण लोगों नें सोशल मीडिया का लिया सहारा
एक तरफ महिला और मासूम बच्चा स्ट्रेचर को धक्का लगाते हुए दिखे,@CMOfficeUP @UPGovt @brajeshpathakup pic.twitter.com/YMgsvvqgwS
— Rashid khan (@rashidkhanlive1) August 15, 2025
मरीजों और परिजनों को परेशानी
महिला के मुताबिक़ उनके बेटे का पैर टूटने के बाद प्लास्टर किया गया था. बाहर निकलते समय स्ट्रेचर को गहरे कीचड़ से होकर ले जाना पड़ा, जिससे न केवल असुविधा हुई बल्कि मरीज के लिए खतरा भी बढ़ गया.
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
इलाके के लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.हर बार बारिश के बाद पानी और कीचड़ जमा हो जाता है, लेकिन समाधान के लिए कोई स्थायी योजना नहीं बनाई गई है.स्थानीय निवासी और अस्पताल में आने वाले लोग प्रशासन से जल्द से जल्द जलभराव की समस्या खत्म करने और साफ-सफाई की व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं, ताकि मरीजों को इलाज के साथ-साथ सफर में भी राहत मिल सके.













QuickLY